वाराणसी: पुलिस आयुक्त ने साइबर अपराधों पर की समीक्षा, त्वरित कार्रवाई के दिए निर्देश

वाराणसी पुलिस आयुक्त ने बढ़ते साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु हेल्प डेस्क की समीक्षा कर, त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Thu, 04 Dec 2025 11:45:27 - By : Yash Agrawal

कमिश्नरेट वाराणसी के पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने शहर के सभी थानों में स्थापित साइबर क्राइम हेल्प डेस्क की विस्तृत समीक्षा की। यह समीक्षा बढ़ते साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण, तकनीकी समन्वय को बेहतर बनाने और शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई। बैठक में हेल्प डेस्क की वर्तमान कार्यप्रणाली, लंबित मामलों और तकनीकी चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा की गई।

समीक्षा के दौरान पुलिस आयुक्त ने निर्देश दिया कि NCCRP पोर्टल पर आने वाली प्रत्येक साइबर शिकायत का तुरंत संज्ञान लिया जाए और पीड़ितों को जल्द राहत मिले। उन्होंने कहा कि साइबर अपराधियों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे संदिग्ध मोबाइल नंबरों और IMEI को तेजी से ब्लॉक कराया जाए, ताकि अपराध की श्रृंखला तुरंत रोकी जा सके। वित्तीय नुकसान वाले मामलों को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए तुरंत अभियोग पंजीकृत करने और मजबूत कानूनी कार्रवाई आगे बढ़ाने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सभी मामलों में गुणवत्तापूर्ण जांच अनिवार्य है, ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके और अपराधियों तक जल्द पहुंचा जा सके। साइबर हेल्प डेस्क के कामकाज की साप्ताहिक समीक्षा होगी और माह के अंत में प्रगति रिपोर्ट के आधार पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले थानों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर सम्मानित किया जाएगा। वहीं, लगातार खराब प्रदर्शन करने वाले थानों के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में पुलिस उपायुक्त अपराध सरवणन टी., अपर पुलिस उपायुक्त साइबर क्राइम नीतू, सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज ईशान सोनी, सहायक पुलिस आयुक्त साइबर क्राइम विदुष सक्सेना, सहायक पुलिस आयुक्त पिंडरा प्रतीक कुमार स

वाराणसी: घने कोहरे से मुंबई जाने वाली फ्लाइट रद्द, यात्री सुरक्षित उतारे गए

वाराणसी में ठंड का कहर, मंडलीय अस्पताल में बढ़े मरीज, OPD में भारी भीड़

हस्तिनापुर को श्रापित बताने पर राजनीतिक हलचल तेज, भाजपा ने बयान से पल्ला झाड़ा

कफ सीरप तस्करी मामला: शुभम जायसवाल पर 50 हजार का इनाम, 38 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क

लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल