वाराणसी: यातायात सुगम करने को ऑटो व ई-रिक्शा लेन का शुभारंभ, जाम से मिलेगी निजात

वाराणसी में पुलिस आयुक्त ने यातायात जाम से मुक्ति के लिए ऑटो व ई-रिक्शा लेन व्यवस्था की शुरुआत की, यह मुंबई मॉडल पर आधारित है।

Thu, 14 Aug 2025 16:14:59 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: शहर में बढ़ते यातायात दबाव को कम करने और नागरिकों को सुगम आवागमन की सुविधा देने के लिए वाराणसी पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने गुरुवार को पांडेयपुर चौराहा, रोडवेज, सारनाथ और इंग्लिशिया लाइन में ऑटो व ई-रिक्शा लेन की व्यवस्था का औपचारिक शुभारंभ किया। यह पहल मुंबई की तर्ज पर की गई है, जिसमें प्रमुख चौराहों पर ऑटो व ई-रिक्शा के लिए निर्धारित लाइन बनाई जाएगी, जिससे जाम की समस्या पर अंकुश लगेगा।

पुलिस आयुक्त ने बताया कि शुरुआती चरण में बीएचयू, मैदागिन जैसे प्रमुख स्थानों पर यह व्यवस्था लागू की जाएगी और इसकी जिम्मेदारी अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात) अंशुमान मिश्रा को सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही कैंट रेलवे स्टेशन से रोडवेज तक विशेष लेन बनाई जाएगी, जिसमें बैरिकेडिंग कर बाईं ओर ऑटो के लिए रिजर्व स्पेस तैयार किया जाएगा। यह लेन केवल यात्रियों को चढ़ाने और उतारने के लिए होगी। निर्धारित लेन से बाहर खड़े होकर जाम लगाने वाले ऑटो सीज कर दिए जाएंगे।

यातायात व्यवस्था की सुचारू निगरानी के लिए ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय पुलिस की अलग-अलग ड्यूटी लगाई जाएगी। इस पहल से न केवल यातायात में सुधार होगा, बल्कि यात्रियों और चालकों दोनों का समय और ऊर्जा बचेगी। साथ ही, ऑटो और ई-रिक्शा ढूंढ़ने में आसानी होगी। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त (यातायात) अनिल कुमार यादव, अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात) अंशुमान मिश्रा, सहायक पुलिस आयुक्त (यातायात) सोमवीर सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

इसी क्रम में, शहर में सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए पुलिस कमिश्नरेट के तहत बुधवार को 48 स्थानों पर एक साथ साइबर जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें करीब 5,400 लोगों को साइबर अपराध से बचाव के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान कॉलेजों, स्कूलों, प्रतिष्ठानों और प्रमुख चौराहों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।

जागरूकता सत्र में पीपीटी, वीडियो और पोस्टर के माध्यम से डिजिटल अरेस्ट, यूपीआई फ्रॉड, लोन स्कैम, जॉब स्कैम और ई-कॉमर्स फ्रॉड जैसे मामलों की जानकारी दी गई। छात्र-छात्राओं और प्रतिभागियों ने अपने सवाल पूछे, जिनके उत्तर पुलिस अधिकारियों ने विस्तार से दिए। कार्यक्रम में अपर पुलिस आयुक्त शिवहरि मीना, पुलिस उपायुक्त अपराध सरवणन टी., डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार, डीसीपी काशी गौरव बंशवाल और डीसीपी गोमती आकाश पटेल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे।

यह पहल वाराणसी में यातायात प्रबंधन और नागरिक सुरक्षा को नई दिशा देने के साथ-साथ शहर को स्मार्ट और सुरक्षित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है।

पूजा पाल का सपा से निष्कासन, पार्टी विरोधी गतिविधियों और अनुशासनहीनता के आरोप में कार्रवाई

गाजीपुर: उमर अंसारी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत, फर्जीवाड़े के आरोप विडियो कॉन्फ्रेसिंग से हुई पेशी

मथुरा: शिल्पा शेट्टी व राज कुंद्रा ने प्रेमानंद महाराज से लिया आशीर्वाद, राज ने किडनी दान की जताई इच्छा

भारतीय हॉकी के दिग्गज डॉ वेसे पेस का 80 वर्ष की आयु में निधन, खेल जगत में शोक

वाराणसी: यातायात सुगम करने को ऑटो व ई-रिक्शा लेन का शुभारंभ, जाम से मिलेगी निजात