वाराणसी: पुलिसकर्मी के 21 वर्षीय बेटे ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

वाराणसी पुलिसलाइन परिसर में पुलिसकर्मी के 21 वर्षीय बेटे विशाल सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, पुलिस जांच में जुटी है।

Sat, 09 Aug 2025 11:02:27 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: पुलिसलाइन आवासीय परिसर में शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई, जब पुलिसकर्मी के 21 वर्षीय बेटे विशाल सिंह ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सुबह सूचना मिलते ही कैंट पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है और विस्तृत जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगी।

घटना पुलिसलाइन के टी-1 ब्लॉक स्थित मकान नंबर 29 की है, जहां चंदौली में तैनात पुलिसकर्मी रविंद्र सिंह का परिवार रहता है। सुबह के समय अस्तबल के पास स्थित एक खंडहर में कुछ लोग पहुंचे तो उन्होंने देखा कि विशाल का शव एक कुंडी से रस्सी के सहारे लटक रहा है। यह दृश्य देखकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया और तुरंत इसकी सूचना परिजनों को दी गई।

परिजन और कैंट पुलिस ने तत्काल उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने जांच के बाद विशाल को मृत घोषित कर दिया। कैंट थाने के इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया है और रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने पुलिसलाइन आवासीय परिसर में शोक और स्तब्धता का माहौल पैदा कर दिया है।

वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार

दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी

दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट

वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में

लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी