Sun, 02 Nov 2025 10:57:24 - By : Palak Yadav
वाराणसी में रविवार को पुलिस भर्ती परीक्षा का दूसरा चरण सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित किया जा रहा है। इस चरण में सहायक उप निरीक्षक (लिपिक) और सहायक उप निरीक्षक (लेखा) पदों के लिए परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक एक ही पाली में होगी। इसके लिए शहर में कुल 19 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां कुल 7440 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हैं।
परीक्षा को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए वाराणसी पुलिस प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं। सभी परीक्षा केंद्रों के बाहर और अंदर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही परीक्षार्थियों की गहन जांच के बाद ही उन्हें प्रवेश की अनुमति दी जा रही है। अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था डीआईजी शिवहरि मीणा ने खुद व्यवस्थाओं की निगरानी संभाली है और सुरक्षा कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
प्रशासन ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले ही प्रवेश दिया जा रहा है ताकि समय पर प्रक्रिया पूरी हो सके। मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच और किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को परीक्षा केंद्र में ले जाने की अनुमति नहीं है।
पहले दिन शनिवार को कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए की परीक्षा आयोजित हुई थी, जिसमें कुल 13920 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे, लेकिन केवल 5011 अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे। यानी 8909 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए के कुल 1129 पदों के लिए पूरे प्रदेश में एक लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे।
अधिकारियों के अनुसार पुलिस भर्ती परीक्षा के सभी चरणों को निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से पूरा करने का लक्ष्य है। वाराणसी में दूसरे दिन की परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अनुचित गतिविधि रोकने के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है।