Wed, 27 Aug 2025 22:32:30 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी: कमिश्नरेट पुलिस ने मंगलवार की देर रात एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन करोड़ रुपये की अवैध चांदी जब्त की। पुलिस ने इस कार्रवाई में दो युवकों को हिरासत में लिया है, जो खुद को कूरियर बॉय बता रहे थे। मामला अब इनकम टैक्स विभाग के पास पहुंच चुका है और विभाग की टीम दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
एसीपी कोतवाली प्रज्ञा पाठक के अनुसार, मंगलवार की रात करीब 11:30 बजे आदमपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक वाराणसी से लखनऊ अवैध रूप से चांदी लेकर जाने की फिराक में हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने गोलगड्डा स्थित रोडवेज बस स्टेशन पर छापेमारी की। वहां बस संख्या UP78HT3926 में दो युवक संदिग्ध अवस्था में 12 बोरियों के साथ बैठे मिले। जब पुलिस ने उनसे बोरियों के बारे में पूछताछ की, तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद दोनों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया।
थाने पर जब 12 बोरियों को खोला गया, तो उसमें बड़ी मात्रा में चांदी की सिल्लियां बरामद हुईं। बरामद चांदी का कुल वजन 278.59 किलो निकला, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 3 करोड़ रुपये बताई जा रही है। दोनों युवकों की पहचान सौरभ तिवारी, निवासी टेकापुरा थाना सकलडीहा, जनपद चंदौली और राजा सेठ, निवासी माधोपुर थाना सिगरा, वाराणसी के रूप में हुई है।
एसीपी प्रज्ञा पाठक ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में दोनों युवक चांदी से संबंधित कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि वे कूरियर बॉय हैं और उन्हें यह माल लखनऊ तक पहुंचाने के लिए दिया गया था। पुलिस का कहना है कि दोनों युवक इससे पहले भी कई बार इस तरह का माल ले जा चुके हैं। हालांकि अब तक न तो किसी ने फोन कॉल के जरिए चांदी पर मालिकाना हक जताया है और न ही कोई वैध कागजात प्रस्तुत किए गए हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत इनकम टैक्स विभाग को सूचना दी। विभाग के अधिकारी अब दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं। एसीपी ने स्पष्ट किया कि जांच के बाद जब विभाग अपनी तहरीर देगा, तब आरोपियों के खिलाफ औपचारिक मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह बरामदगी पुलिस और इनकम टैक्स विभाग के लिए न केवल बड़ी सफलता है बल्कि इस बात का संकेत भी है कि शहर में अवैध ढंग से कीमती धातुओं का परिवहन लगातार हो रहा है। फिलहाल यह जांच का विषय है कि इतनी बड़ी मात्रा में चांदी कहां से आई और इसे कहां भेजा जा रहा था।