वाराणसी में दर्दनाक हादसा, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की छत से गिरकर मौत

वाराणसी के चौबेपुर में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गोपाल चौधरी की छत से गिरने से मौत हो गई, बारिश के कारण फिसलन से हुआ हादसा.

Fri, 12 Sep 2025 12:39:23 - By : Shriti Chatterjee

वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के रामचन्दीपुर नखवां गांव में शुक्रवार की भोर में एक दर्दनाक हादसा हुआ। ग्राम प्रधान विभा देवी के जेठ और प्रधान प्रतिनिधि गोपाल चौधरी की दो मंजिला मकान की छत से गिरकर मौत हो गई। उनकी उम्र करीब 40 वर्ष थी। परिजनों के अनुसार वह गुरुवार की रात छत पर सो रहे थे। भोर में जब वह पेशाब करने के लिए छत के किनारे गए तो बारिश से गिरी फिसलन भरी काई के कारण उनका पैर फिसल गया और संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिर पड़े। गिरने से उनके सिर में गंभीर चोट आई और मौके पर ही काफी खून बह गया।

परिजन तत्काल उन्हें नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। गोपाल चौधरी तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। उनके परिवार में पत्नी, पांच साल का पुत्र और दो पुत्रियां हैं। उनकी मौत से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में गम का माहौल है।

ग्रामीणों ने बताया कि गोपाल चौधरी कई वर्षों तक विदेश में फोरमैन की नौकरी करते थे। गांव लौटने के बाद उन्होंने अपने छोटे भाई प्रमोद निषाद की पत्नी विभा देवी को ग्राम प्रधान पद का चुनाव लड़वाया और उनकी जीत के बाद वह प्रधान प्रतिनिधि के रूप में समाज सेवा में सक्रिय हो गए। उनकी सादगी और मिलनसार स्वभाव के कारण गांव में उनका विशेष सम्मान था। अचानक हुई इस घटना से न केवल परिवार बल्कि पूरा गांव शोकाकुल है। लोग इसे समाज और गांव दोनों के लिए एक बड़ी क्षति मान रहे हैं।

गोपाल की मृत्यु ने उस परिवार की जीवनधारा को बदल दिया है जो अब तक उनकी जिम्मेदारियों और प्रयासों पर टिका हुआ था। पत्नी और बच्चों की स्थिति देख गांव के लोग भी व्यथित हैं। कई ग्रामीणों का कहना है कि उनका जाना गांव के लिए अपूरणीय क्षति है जिसे आसानी से भरा नहीं जा सकता।

वाराणसी के टिकरी में दो बाइकों की जबरदस्त टक्कर चार युवक गंभीर रूप से घायल

वाराणसी: प्रदूषण फैलाने वाले ईंट भट्ठे को बंद करने का आदेश, ग्रामीणों को मिली राहत

वाराणसी के कपसेठी में सड़क हादसा, दो युवक घायल, एक ट्रॉमा सेंटर रेफर

सोनभद्र में हजारों मरीजों को मिली घटिया शुगर दवा, स्वास्थ्य विभाग पर बड़ा सवाल

वाराणसी: नशे में धुत सिपाही ने वकील से की अभद्रता, पुलिस विभाग पर उठे सवाल