Thu, 14 Aug 2025 21:20:57 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी: कमिश्नरेट की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप-2 (SOG-2) ने गुरुवार को चितईपुर थाना क्षेत्र के भिखारीपुर इलाके में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पेइंग गेस्ट हाउस की आड़ में चल रहे देह व्यापार के अड्डे का भंडाफोड़ किया। इस छापेमारी का नेतृत्व एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार ने किया। कार्रवाई के दौरान मौके से आठ महिलाओं और चार पुरुषों को हिरासत में लिया गया, जबकि भागने की कोशिश कर रहे संचालक को भी पुलिस ने दबोच लिया।
गुप्त सूचना के आधार पर SOG-2 की टीम ने इलाके में स्थित इस गेस्ट हाउस पर धावा बोला। स्थानीय लोगों को लंबे समय से इस जगह पर संदिग्ध गतिविधियों का संदेह था, जिसकी पुष्टि पुलिस को प्राप्त पुख्ता सूचना से हुई। छापेमारी के दौरान पुलिस ने गेस्ट हाउस से बड़ी मात्रा में कंडोम, शक्तिवर्धक दवाएं और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की।
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि यहां बाहर से बुलाए गए लोगों को रुकवाकर अनैतिक गतिविधियां कराई जाती थीं। सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में स्पा मालिक सूरज पाण्डेय, स्पा संचालक मनीष और एक अन्य युवक को भी पकड़ा गया है। आरोप है कि अंकित मिश्र ने अपनी इमारत को पेइंग गेस्ट हाउस के रूप में दिखाकर सूरज को देह व्यापार चलाने के लिए दे रखी थी।
पकड़े गए सभी आरोपियों को चितईपुर थाने ले जाया गया, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि यह केवल एक स्थान पर चल रहा धंधा नहीं, बल्कि संभवतः एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा है। संचालक और अन्य आरोपियों से पूछताछ के आधार पर इस पूरे रैकेट की जड़ तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।
पुलिस ने मौके से सभी आपत्तिजनक वस्तुओं को जब्त कर लिया है और साक्ष्य संकलन की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। आगे की कार्रवाई में अन्य संभावित स्थानों पर भी छापेमारी की संभावना जताई जा रही है, ताकि इस अवैध गतिविधि में शामिल सभी लोगों को कानून के दायरे में लाया जा सके।
यह कार्रवाई न केवल स्थानीय निवासियों के संदेह की पुष्टि करती है, बल्कि शहर में चल रहे ऐसे अवैध धंधों पर पुलिस की सख्त निगरानी का भी संकेत देती है।