वाराणसी: राजातालाब में युवक ने फर्जी बैंक खाता साइबर ठगों को सौंपा, तीन पर मुकदमा

राजातालाब में युवक ने पैसे के लालच में बैंक खाता साइबर ठगों को सौंपा, तीन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज।

Mon, 15 Dec 2025 14:34:51 - By : Palak Yadav

वाराणसी के राजातालाब थाना क्षेत्र में फर्जी तरीके से बैंक खाता खुलवाकर साइबर ठगों को सौंपने का गंभीर मामला सामने आया है। गृह मंत्रालय की 14C शाखा द्वारा संदिग्ध म्यूल अकाउंट की पहचान के बाद की गई जांच में यह खुलासा हुआ कि एक युवक ने कुछ पैसों के लालच में अपना बैंक खाता साइबर अपराधियों के उपयोग के लिए दे दिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए राजातालाब पुलिस ने विस्तृत जांच शुरू की और अब तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार यह मामला संगठित साइबर ठगी नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है।

राजातालाब पुलिस ने बताया कि गृह मंत्रालय के निर्देश पर संदिग्ध बैंक खातों के सत्यापन का अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शिवपुर शाखा में विवेक पोल्ट्री फर्म के नाम से खुला विवेक पटेल का खाता संदिग्ध पाया गया। पूछताछ में विवेक पटेल ने बताया कि वह आईपीएल में पैसे हारने के बाद आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। इसी बीच उसके दोस्त दीपक पटेल ने उसे बताया कि उसका एक परिचित अपने नाम से करंट अकाउंट खुलवाना चाहता है और इसके बदले उसे पंद्रह हजार रुपये मिलेंगे। लालच में आकर विवेक पटेल इस प्रस्ताव के लिए तैयार हो गया और अपने उद्यम विवेक पोल्ट्री फर्म के नाम से खाता खुलवा दिया।

जांच में सामने आया कि दीपक पटेल के कहने पर विवेक पटेल ने खाते में किसी अन्य व्यक्ति का मोबाइल नंबर दर्ज कराया और नेट बैंकिंग की आईडी और पासवर्ड भी सौंप दिए। पुलिस पूछताछ में दीपक पटेल ने बताया कि उसने यह खाता अपने साथी प्रभात सिंह के कहने पर खुलवाया था। खाता खुलने के बाद प्रभात सिंह ने दीपक पटेल को दस हजार रुपये और विवेक पटेल को पंद्रह हजार रुपये दिए थे। बाद में इसी खाते का इस्तेमाल साइबर ठगी के लिए किया गया।

राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर इस खाते से संबंधित कुल इक्यासी शिकायतें दर्ज पाई गई हैं। गृह मंत्रालय की 14C शाखा ने खाते में मौजूद तीन लाख पांच हजार पांच सौ पंद्रह रुपये सैंतालीस पैसे की राशि को फ्रीज कर दिया है। राजातालाब पुलिस ने विवेक पटेल दीपक पटेल और प्रभात सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी आपराधिक साजिश और आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। प्रभात सिंह की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि बैंक और साइबर सेल से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है और खाते से जुड़े सभी लेनदेन की गहन जांच की जा रही है ताकि पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।

वाराणसी: वीडीए ने अवैध प्लाटिंग पर की सबसे बड़ी कार्रवाई, 33 बीघा जमीन पर चलाया बुलडोजर

वाराणसी: काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे मध्यप्रदेश CM डॉ. मोहन यादव, विधि-विधान से किया पूजन

वाराणसी: अंतर्राज्यीय गौ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, सरगना समेत तीन गिरफ्तार, गौवंश बरामद

वाराणसी एयरपोर्ट पर घने कोहरे से विमान सेवाएं बाधित, अनुपम खेर की फ्लाइट भी निरस्त

वाराणसी में भीषण कोहरे के कारण पिकअप वाहन पलटा, चालक सुरक्षित, यातायात सुचारु