वाराणसी: रामनगर - तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से ऑटो चालक की दर्दनाक मौत

वाराणसी के रामनगर में भीषण सड़क हादसे में 26 वर्षीय ऑटो चालक बाबू वर्मा की मौत हो गई, आरोपी पिकअप चालक गिरफ्तार।

Mon, 04 Aug 2025 15:46:33 - By : Sayed Nayyar

वाराणसी: रामनगर/ सोमवार सुबह की शुरुआत रामनगर के टेंगरा मोड़ पर एक बेहद दर्दनाक हादसे के साथ हुई, जिसने इलाके को गहरे शोक में डुबो दिया। जीवन की तमाम जिम्मेदारियों को अपने कंधों पर उठाए 26 वर्षीय बाबू वर्मा, हमेशा की तरह ऑटो लेकर तपोवन से निकले थे। साथ में उनका एक परिचित संदीप भी था। दोनों को शायद इस बात का अंदाजा नहीं था कि यह सफर बाबू के जीवन का अंतिम पड़ाव बन जाएगा।

सुबह-सुबह जब ट्रैफिक कम होता है और लोग अपने-अपने गंतव्यों की ओर निकलते हैं, उसी दौरान टेंगरा मोड़ के पास बने बाईपास के अप्रोच मार्ग पर एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाबू के ऑटो को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और बाबू वर्मा मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल एंबुलेंस को सूचना दी और बाबू को ट्रामा सेंटर (BHU) ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। उनके साथ ऑटो में सवार दूसरा युवक मामूली रूप से घायल हुआ है और खतरे से बाहर बताया जा रहा है।

घटना के बाद मौके पर भगदड़ मच गई। हादसे से गुस्साए स्थानीय लोगों ने भाग रहे पिकअप चालक को दौड़ाकर पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और उसे अपने हिरासत में ले लिया। रामनगर थाना क्षेत्र की टेंगरा चौकी के इंचार्ज आदित्य राय ने पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक बाबू वर्मा, स्वर्गीय पप्पू वर्मा का बेटा था और तपोवन का निवासी था। बाबू रोज़ की तरह मेहनत-मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पालता था।

बाबू वर्मा की असमय मृत्यु ने उनके परिवार को तोड़कर रख दिया है। घर में कोहराम मचा हुआ है, परिजन बेसुध हैं, और मोहल्ले में मातम का माहौल है। पड़ोसियों और जानने वालों का कहना है कि बाबू एक मिलनसार, मेहनती और जिम्मेदार युवक था। हर दिन की तरह निकला था, पर किस्मत ने उसे बीच रास्ते में ही छीन लिया।

इस हादसे ने सिर्फ एक परिवार से उसका बेटा नहीं छीना, बल्कि समाज को यह आईना भी दिखा दिया कि सड़कों पर रफ्तार की लापरवाही किस तरह जिंदगियां लील रही है। यह हादसा एक चेतावनी है कि ट्रैफिक नियमों की अनदेखी किसी के लिए भी जीवन का अंतिम क्षण बन सकती है। पुलिस ने पिकअप को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

बाबू वर्मा की आकस्मिक मृत्यु ने पूरे नगर और तपोवन के इलाके को गमगीन कर दिया है। एक युवा, जिसने अभी ठीक से जिंदगी की शुरुआत भी नहीं की थी, आज सिर्फ एक दर्दनाक हादसे की कहानी बनकर रह गया।

वाराणसी: अनधिकृत पाठशाला मामले में पीडीए सदस्यों पर FIR, आरटीई उल्लंघन का आरोप

प्रयागराज: एसटीएफ ने मुठभेड़ में 4 लाख के इनामी कुख्यात अपराधी को मार गिराया, एके-47 बरामद

बलिया: बिना उद्घाटन पुल चालू होने पर मंत्री दयाशंकर सिंह ने अधिकारियों को लगाई फटकार

सीतापुर: पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड के दो शूटर मुठभेड़ में ढेर, परिवार असंतुष्ट

वाराणसी: रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में सोलर ऊर्जा पर अहम बैठक, सिडबी देगा 100% फाइनेंस