Fri, 24 Oct 2025 18:30:48 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी/रामनगर: लोकआस्था के सबसे बड़े पर्व छठ की तैयारियाँ पूरे प्रदेश में जोर-शोर से चल रही हैं, लेकिन वाराणसी के रामनगर क्षेत्र की स्थिति इसके ठीक उलट दिखाई दे रही है। वार्ड संख्या 65, पुराना रामनगर में गंदगी, कीचड़, कूड़े के ढेर और नालियों से उठती दुर्गंध के कारण श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों में गंभीर नाराज़गी है। घाटों और मार्गों की बदहाल स्थिति ने लोगों की आस्था पर आघात पहुँचाया है, जिसके बाद क्षेत्र के पार्षद रामकुमार यादव सामने आए और उन्होंने नगर निगम के रामनगर जोनल अधिकारी तथा नगर आयुक्त से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
श्रद्धालु बेहाल, घाट तक पहुँचने में हो रही परेशानी
छठ महापर्व को लेकर व्रतियों का आवागमन घाटों की ओर शुरू हो चुका है, लेकिन मार्गों की दुर्दशा ने प्रशासन की लापरवाही की पोल खोल दी है। कई स्थानों पर जलभराव है, तो कहीं कूड़ा और कीचड़ के कारण रास्ते दुर्गम हो गए हैं। शाम के समय अंधेरा और स्ट्रीट लाइट खराब होने के कारण महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों के लिए घाट तक पहुँचना मुश्किल हो रहा है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि छठ जैसे पर्व पर भी नगर निगम की सफाई व्यवस्था कागज़ों में ही सिमटी हुई है।
हमारे संवाददाता से बात करते हुए पार्षद रामकुमार यादव ने स्थिति पर गहरी नाराज़गी जताई और कहा कि "छठ जैसा पवित्र और महान लोकपर्व, जिसमें माताएं निर्जला व्रत रखकर सूर्य उपासना करती हैं, उस पर्व से पहले इस तरह की गंदगी और लापरवाही वास्तव में शर्मनाक है। घाटों और रास्तों की दुर्दशा देखकर मन दुखी हो जाता है। मैंने नगर निगम को स्पष्ट कहा है कि अविलंब सफाई, चूना छिड़काव, पेयजल, प्रकाश और अस्थायी शौचालय की व्यवस्था की जाए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की पीड़ा न उठानी पड़े।"
पार्षद ने जोनल अधिकारी को लिखित मांगपत्र सौंपते हुए निम्न प्रमुख मांगें रखीं है, जो निम्नवत:
✔ घाटों की विशेष सफाई और ब्लीचिंग
✔ चूना छिड़काव, कीचड़ और कचरे की तुरंत निकासी
✔ घाट मार्गों पर प्रकाश व स्ट्रीट लाइट दुरुस्ती
✔ पेयजल, अस्थायी शौचालय और सुरक्षा व्यवस्था
✔ भीड़ प्रबंधन के लिए बैरिकेडिंग और निगरानी
जब हमारे संवाददाता ने स्थानीय लोगों से बात की तो क्षेत्रवासियों ने भी सख्त लहजे में नाराज़गी जताई और कहा कि छठ जैसे पर्व पर सफाई का सवाल प्रशासन की प्राथमिक सूची में होना चाहिए था। महिलाओं ने कहा कि वह रोज़ घाट पर तैयारी के लिए जाती हैं, लेकिन गंदगी और अंधेरे की वजह से उन्हें घोर असुविधा झेलनी पड़ रही है।
नगर निगम हरकत में आने की उम्मीद
पार्षद की शिकायत के बाद लोगों को उम्मीद है कि नगर निगम अब देर किए बिना युद्धस्तर पर कार्य करेगा। अनुमान है कि अगले 24–48 घंटों में सफाई अभियान और व्यवस्था दुरुस्त करने का काम तेज़ होगा, ताकि चार दिन तक चलने वाला यह महापर्व शांति, गरिमा और स्वच्छता के साथ संपन्न हो सके।
छठ का व्रत रहने वाली एक महिला ने बताया कि घाट स्वच्छ हो, रोशनी हो, सुरक्षा हो और श्रद्धालु बिना किसी बाधा के सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर सकें।