Tue, 08 Jul 2025 20:41:27 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी: रामनगर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 65, पुराना रामनगर तपोवन में दशरथ मंदिर से गीता लाल श्रीवास्तव के आवास से होते हुए श्री मनोज कसेरा के आवास तक इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्य का भव्य शुभारंभ आज किया गया। इस परियोजना की लागत ₹22.69 लाख रुपये आंकी गई है। शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक श्री सौरभ श्रीवास्तव उपस्थित रहे, जिन्होंने विधिवत नारियल फोड़कर कार्य का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर नारियल पूर्व पार्षद श्री रितेश पाल द्वारा फोड़ा गया, जबकि शिलापट्ट का अनावरण भाजपा कार्यकर्ता भैयालाल सोनकर और रितेश राय ने संयुक्त रूप से किया। यह आयोजन क्षेत्रवासियों के बीच उत्साह का विषय बना रहा और भारी संख्या में स्थानीय नागरिक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
इस दौरान भाजपा मंडल रामनगर की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति सिंह, महानगर मंत्री डॉ. अनुपम गुप्ता, महानगर किसान मोर्चा के मंत्री जितेंद्र पांडे, पूर्व पार्षद रितेश पाल गौतम, श्री राजकुमार सिंह, श्री सृजन श्रीवास्तव, श्री सन्तोष गुप्ता, श्री भैयालाल सोनकर, श्री गोविन्द मौर्य, श्री अंकित राय, श्री आलोक कुमार, श्री अरुण ओझा, बाबू खान, श्री विकास कुमार, श्री अनुराग श्रीवास्तव, समेत अन्य स्थानीय गणमान्य व्यक्ति और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय नागरिकों की भी सक्रिय भागीदारी देखी गई। इनमें श्री ब्रह्मानंद राय, श्री हरि यादव, श्री जगदीश सिंह, श्री शंभूनाथ राय, श्री भरत यादव, श्री मनोज कसेरा, श्री विजयानंद सिंह, श्री बंसी सरदार, उमेश वाल्मीकि, प्रिंस श्रीवास्तव, पंकज पांडे, शिवम सिंह, कार्तिकेय सिंह, दीपक चौहान सहित कई अन्य वार्डवासी मौजूद रहे।
मौके पर विधायक श्री सौरभ श्रीवास्तव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह सड़क निर्माण कार्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है और "सबका साथ, सबका विकास" की नीति को केंद्र में रखकर ही कार्य किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश और प्रदेश लगातार विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं।
अपने संबोधन में विधायक ने लोगों से पर्यावरण संरक्षण की अपील करते हुए कहा कि हर परिवार कम से कम एक पेड़ अपनी माता के नाम से जरूर लगाए। उन्होंने इसे "माँ के नाम एक पेड़" अभियान के रूप में अपनाने की बात कही, जिससे न केवल पर्यावरण को मजबूती मिलेगी बल्कि सामाजिक भावनात्मक जुड़ाव भी मजबूत होगा।
भाजपा पदाधिकारियों ने अपने उद्बोधन में बताया कि यह सड़क निर्माण वर्षों से लंबित मांग थी जिसे भाजपा सरकार ने गंभीरता से लिया और अब इसे धरातल पर उतारा जा रहा है। स्थानीय जनता ने इस कार्य को लेकर विधायक एवं नगर निगम प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया।
यह आयोजन ना केवल क्षेत्र के विकास की दिशा में एक सकारात्मक कदम है, बल्कि इससे स्थानीय नागरिकों को बेहतर यातायात सुविधा भी प्राप्त होगी। कार्यक्रम के समापन पर स्थानीय निवासियों और कार्यकर्ताओं ने विधायक श्रीवास्तव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी पहल से वार्ड की दशा में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेगा।