वाराणसी: रामनगर पुलिस ने पॉस्को एक्ट में वांछित मुजरिम को किया गिरफ्तार

वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के रामनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने पॉक्सो एक्ट से जुड़े मामले में वांछित आरोपी तौहीद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया, पुलिस आयुक्त के आदेश पर यह बड़ी कार्रवाई हुई।

Sun, 29 Jun 2025 23:37:15 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: पुलिस कमिश्नरेट के तहत रामनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए पॉक्सो एक्ट से जुड़े मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आयुक्त वाराणसी की ओर से अपराधों की रोकथाम और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में यह कार्रवाई की गई।

पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन और सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली एवं प्रभारी निरीक्षक रामनगर की देखरेख में थाना रामनगर की पुलिस टीम ने विशेष सूचना के आधार पर यह गिरफ्तारी की। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीडीआर विश्लेषण और लोकेशन के माध्यम से आरोपी की पहचान सुनिश्चित की गई। पुलिस को मु.अ.सं. 0142/2025 धारा 308(2)/351(2)/75 B.N.S. व 7/8 पास्को एक्ट से संबंधित अभियुक्त की तलाश थी, जिसके अंतर्गत तौहीद अंसारी पुत्र रफीक अंसारी निवासी मोहल्ला नंबर 0-4/638 वार्ड संख्या 8, वारीगड़ही, थाना रामनगर को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी 29 जून 2025 को दोपहर 12:40 बजे कब्रिस्तान के पास की बायीं पटरी पर की गई, जहां अभियुक्त छिपा हुआ था। गिरफ्तारी के समय अभियुक्त पर गंभीर आरोप थे, जिनके आधार पर उसे गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि तौहीद अंसारी के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में पास्को एक्ट की गंभीर धाराएं दर्ज हैं, और वह लंबे समय से फरार चल रहा था।

गिरफ्तारी में जिन पुलिस अधिकारियों की भूमिका अहम रही, उनमें प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक दुर्गा सिंह (थाना रामनगर), उपनिरीक्षक जय प्रकाश सिंह (कस्बा इंचार्ज), हेड कांस्टेबल उमाकांत चौबे, हेड कांस्टेबल राकेश सिंह और कांस्टेबल अश्वनी राय (सर्विलांस सेल) शामिल रहे। पुलिस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से ऑपरेशन को अंजाम दिया और बिना किसी बाधा के अभियुक्त को हिरासत में ले लिया गया।

वाराणसी: नशे में धुत्त स्कॉर्पियो चालक का कहर, टोटो चालक की मौत, पांच गंभीर घायल

वाराणसी: रामनगर/नो-एंट्री में घुसी ट्रक से बड़ा हादसा टला, उठे व्यवस्था पर सवाल

वाराणसी: रामनगर-छात्र ने जहरीली दवा खा कर दी जान, परिवार में शोक की लहर

गाजीपुर: सनबीम स्कूल के बाथरूम में चाकूबाजी, 10वीं के छात्र की मौत, तीन अन्य घायल

जौनपुर: पारिवारिक कलह से आहत महिला ने बच्चों संग खाया जहर, एक मासूम की मौत, तीन की हालत नाजुक