वाराणसी: रामनगर में भीषण सड़क हादसा, हाइवा की टक्कर से एक ही परिवार के तीन की दर्दनाक मौत

वाराणसी के रामनगर में भीषण सड़क हादसे में तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आने से पति-पत्नी और उनके 1 वर्षीय मासूम बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

Wed, 22 Oct 2025 13:00:29 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: रामनगर थाना क्षेत्र में बुधवार की दोपहर भीटी पुलिस चौकी के पास एक ऐसा भीषण सड़क हादसा हुआ जिसने वहां मौजूद हर शख्स के दिल को झकझोर दिया। सुबह लगभग 11:25 बजे एक बाइक सवार परिवार को तेज रफ्तार हाइवा ने टक्कर मार दी। यह हादसा इतना भयावह था कि पति-पत्नी और उनके मात्र 1 वर्ष के मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। सड़क पर पल भर में तीनों की निर्जीव देहें देखकर लोगों की आंखें नम हो गईं और वहां मातम-सा सन्नाटा पसर गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद परिवार सड़क पर असहाय अवस्था में जा गिरा और उन्हें बचने का एक भी मौका नहीं मिल सका। मासूम का मां गोद में शव, लहूलुहान माता-पिता और चीखते-चिल्लाते लोगों के बीच का वह दृश्य इतना दर्दनाक था कि कई राहगीर स्वयं को रोक नहीं पाए और उनकी आंखों से आंसू बह निकले। मानो सड़क पर नाजुक सपनों की सांसें ही टूटकर बिखर गई हों।

ओम प्रकाश सिंह के रूप में हुई पहचान, मिर्जापुर के रहने वाले थे दंपती
मृतक के आधार कार्ड की जांच में मृतक युवक की पहचान ओम प्रकाश सिंह के रूप में हुई है, जिनके पिता का नाम जवाहिर लाल पटेल दर्ज है। मृतक का पता हर्दी सहजनी, जनपद मिर्जापुर पाया गया। बताया जा रहा है कि ओम प्रकाश सिंह अपनी पत्नी और बच्चे के साथ जा रहे थे, लेकिन नियति ने रास्ते में ही उनका संपूर्ण संसार छीन लिया। मात्र कुछ सेकंड के हादसे में एक घर का चिराग और माता-पिता का जीवन एक साथ बुझ गया।

हादसे की सूचना मिलते ही रामनगर थानाध्यक्ष दुर्गा सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके कुछ ही देर बाद एसीपी अतुल अनजान त्रिपाठी भी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरी स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने हाइवा को कब्जे में ले लिया है और चालक से पूछताछ की जा रही है। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की विधिक कार्यवाही जारी है। दुर्घटना के बाद क्षेत्र में कुछ देर तक अफरा-तफरी और जाम की स्थिति बनी रही, जिसे पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद नियंत्रित किया।

वाराणसी: छठ महापर्व पर बरेका सूर्य सरोवर में पास वितरण हुआ प्रारंभ, बिना पास नहीं मिलेगा प्रवेश

वाराणसी: विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में सुनीं जनसमस्याएं, त्वरित समाधान के दिए निर्देश

एक्टर-सिंगर ऋषभ टंडन का दिल्ली में हार्ट अटैक से निधन, मनोरंजन जगत में शोक

मिर्जापुर के बेटी जी मंदिर में अन्नकूट पर्व, छप्पन भोग के दर्शन को उमड़ी भीड़

प्रयागराज में जगुआर कार ने बाजार में कई को रौंदा, एक की मौत, कई घायल, चालक गिरफ्तार