Sat, 01 Nov 2025 20:26:47 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी: काशी की धरती एक बार फिर एकता और देशभक्ति के रंग में रंगी जब काशी विद्यापीठ विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत रमसीपुर में शिव मंदिर समिति की ओर से “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। लौहपुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम में गांव के सैकड़ों लोग, युवा, बच्चे और वरिष्ठ नागरिक उत्साहपूर्वक शामिल हुए।
इस दौड़ का उद्देश्य केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि सरदार पटेल के जीवन मूल्यों को जन-जन तक पहुँचाने का एक प्रयास था। कार्यक्रम की शुरुआत गांव के शिव मंदिर परिसर से हुई, जहां सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” और “वन्दे मातरम्” के नारों के बीच ग्रामीणों ने एकता की दौड़ शुरू की।
ग्राम सभा रमसीपुर में यह आयोजन सामाजिक एकता और भाईचारे का एक प्रेरणादायी उदाहरण बन गया। गांव के युवाओं ने पूरे जोश और उमंग के साथ भाग लिया, जबकि बुजुर्गों ने उनके उत्साहवर्धन में कोई कमी नहीं रखी। दौड़ के दौरान सभी प्रतिभागी सरदार पटेल की देशभक्ति और अदम्य इच्छाशक्ति से प्रेरित दिखाई दिए।
शिव मंदिर समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित लोगों का विशेष योगदान रहा। समिति के ऑडिटर श्री साधव प्रसाद, महंत श्री बलिराम दादा, संरक्षक श्री लालजी वर्मा (पूर्व प्रधान), अध्यक्ष श्री माधव प्रसाद सिंह (इंजीनियर प्रबंधक), महामंत्री श्री शम्भूनाथ सिंह, कोषाध्यक्ष श्री घनश्याम सिंह, सह-संयोजक श्री रविशंकर पटेल, श्री छेदीलाल वर्मा, श्री भोला मिश्रा, श्री संतोष मिश्रा, प्रधान श्री आशीष पटेल, सदस्य श्री श्याम नारायण पटेल, श्री गौरीशंकर प्रजापति, श्री पारसनाथ गुप्ता, श्री राजेंद्र प्रसाद, श्री रामचंद्र पटेल, श्री कृष्णमुरारी, श्री भग्गू पटेल, श्री रामनरेश कटियार और श्री अरुण कुमार वर्मा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
ग्रामवासियों का कहना था कि यह आयोजन सिर्फ एक दौड़ नहीं, बल्कि नई पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा है कि वे भारत के लौहपुरुष सरदार पटेल के आदर्शों को अपनाएं और समाज में एकता, समानता और सद्भाव का संदेश फैलाएं।
पोस्टर पर सरदार पटेल की तस्वीर ने कार्यक्रम को और भी भावनात्मक बना दिया, जबकि ग्रामीणों की आंखों में अपने नेता के प्रति गर्व और देश के प्रति समर्पण झलक रहा था। इस आयोजन ने साबित कर दिया कि जब समाज एकजुट होता है, तो वह किसी भी सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में बड़ा कदम बढ़ा सकता है।
शिव मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि आने वाले वर्षों में इस कार्यक्रम को और व्यापक स्तर पर आयोजित किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग सरदार पटेल के योगदान से परिचित हों और एकता के इस संदेश को आगे बढ़ा सकें।
“रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम ने न केवल रमसीपुर बल्कि आसपास के गांवों में भी नई ऊर्जा और देशभक्ति की भावना का संचार किया। गांव की गलियों में दौड़ती युवा पीढ़ी के कदमों से यह संदेश गूंज उठा, “एकता में ही शक्ति है, यही है सरदार पटेल की असली प्रेरणा।”