Fri, 05 Sep 2025 20:43:51 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी: सड़क पर बने गड्ढों की लापरवाही ने शुक्रवार की शाम एक हंसते-खेलते परिवार को उजाड़ दिया। चोलापुर थाना क्षेत्र के हरिबल्लमपुर गांव के पास रिंग रोड पर हुए हादसे में बाइक सवार दंपती की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में गम और आक्रोश दोनों का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चौबेपुर थाना क्षेत्र के गरथौली गांव निवासी राकेश मौर्या (31) अपनी पत्नी गूंजा (27) के साथ चांदमारी से घर लौट रहे थे। शाम के समय जैसे ही उनकी बाइक हरिबल्लमपुर के पास पहुंची, रिंग रोड पर बने गहरे गड्ढे में अचानक गाड़ी असंतुलित होकर उछल पड़ी। दंपती सड़क पर गिर पड़ा, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात चार पहिया गाड़ी ने दोनों को रौंद दिया और चालक वाहन लेकर फरार हो गया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दर्दनाक घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ग्रामीणों ने बताया कि ऐढ़े रिंग रोड से आजमगढ़ मार्ग तक जगह-जगह दर्जनों खतरनाक गड्ढे बने हुए हैं। आए दिन लोग इन गड्ढों की वजह से हादसों का शिकार हो रहे हैं। विभाग द्वारा केवल पैचिंग का काम कर जिम्मेदारी पूरी कर दी जाती है, लेकिन कुछ ही दिनों में सड़क फिर पहले जैसी खराब हालत में आ जाती है। स्थायी मरम्मत न होने के कारण आम लोगों की जान खतरे में पड़ी रहती है।
लोगों का कहना है कि एनएचआई और संबंधित विभाग की अनदेखी के चलते यह सड़क मौत का जाल बन चुकी है। यदि समय रहते जिम्मेदार अधिकारी इस पर ध्यान नहीं देंगे, तो और भी जानें इन गड्ढों की भेंट चढ़ सकती हैं। हादसे के बाद से स्थानीय लोग सड़क की मरम्मत और दोषी वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।