वाराणसी: फुलवरिया ओवरब्रिज पर भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार की मौत

वाराणसी में फुलवरिया ओवरब्रिज पर दो कारों की टक्कर से बाइक सवार नीचे गिरा, गंभीर चोटों से उसकी मौत हुई।

Fri, 26 Dec 2025 11:30:15 - By : Palak Yadav

वाराणसी में गुरुवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार की जान चली गई। फुलवरिया लहरतारा ओवरब्रिज पर दो कारों के बीच हुई तेज टक्कर की चपेट में आकर एक बाइक सवार ओवरब्रिज से नीचे गिर गया। गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस दुर्घटना में दोनों कारों में सवार लोग भी घायल हुए हैं जिनका इलाज बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार फुलवरिया लहरतारा ओवरब्रिज पर स्कॉर्पियो वाहन संख्या बीआर 4 एक्यू 9248 विपरीत दिशा से आ रही स्कोडा कार संख्या यूपी 65 एफपी 3355 से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। इसी दौरान ओवरब्रिज से गुजर रहा एक बाइक सवार कारों की टक्कर की चपेट में आ गया और संतुलन बिगड़ने से वह सीधे ओवरब्रिज के नीचे जा गिरा। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही लहरतारा चौकी प्रभारी राहुल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल इलाज के लिए बीएचयू ट्रॉमा सेंटर भिजवाया। बाइक सवार की पहचान मीरजापुर के चुनार निवासी अजय गुप्ता के रूप में हुई। डॉक्टरों ने गंभीर चोटों के चलते इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं दोनों कारों में सवार घायल व्यक्तियों का इलाज जारी है और उनकी हालत पर डॉक्टरों की निगरानी बनी हुई है।

हादसे के बाद ओवरब्रिज पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर मार्ग को सुचारू कराया। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और गलत दिशा से वाहन आने को दुर्घटना का कारण माना जा रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोनों वाहनों के चालकों से पूछताछ की जा रही है। इस हादसे ने एक बार फिर शहर में ओवरब्रिज और मुख्य मार्गों पर यातायात नियमों के पालन की आवश्यकता को उजागर कर दिया है।

वाराणसी: घने कोहरे से मुंबई जाने वाली फ्लाइट रद्द, यात्री सुरक्षित उतारे गए

वाराणसी में ठंड का कहर, मंडलीय अस्पताल में बढ़े मरीज, OPD में भारी भीड़

हस्तिनापुर को श्रापित बताने पर राजनीतिक हलचल तेज, भाजपा ने बयान से पल्ला झाड़ा

कफ सीरप तस्करी मामला: शुभम जायसवाल पर 50 हजार का इनाम, 38 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क

लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल