वाराणसी: बेलवा बाबा बाजार में भीषण सड़क हादसा, एक की मौत, पांच गंभीर घायल

वाराणसी के लालपुर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

Sat, 11 Oct 2025 11:33:10 - By : Aakash Tiwari (Mridul)

वाराणसी: लालपुर थाना क्षेत्र के बेलवा बाबा बाजार में शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। बिहार के बेतिया से परिवार सहित बेलवा बाबा के दर्शन के लिए आए लोग जिस वेगेनार कार में सवार थे, वह बाजार में खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में 65 वर्षीय अवध किशोर चौबे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में तीन को बीएचयू वाराणसी रेफर किया गया है।

पुलिस के अनुसार, हादसा सुबह लगभग छह बजे संजना स्टील वर्क दुकान के पास हुआ। खड़े ट्रक संख्या यूपी 65 जे टी 8374 में कार संख्या बीआर 05 डब्ल्यू 5834 जा टकराई। कार में छह लोग सवार थे, जिनमें मृतक अवध किशोर चौबे, उनकी पत्नी नीला चौबे, बेटे अमित कुमार, बेटी सादिका चौबे, अमित की छह वर्षीय बेटी और पत्नी सौम्या चौबे शामिल थे। सभी घायल एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।

सूचना पाकर लालपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और सभी घायलों को पंडित दीन दयाल राजकीय अस्पताल भेजा। अस्पताल में चिकित्सकों ने अवध किशोर चौबे को मृत घोषित किया। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को बेहतर इलाज के लिए बीएचयू वाराणसी रेफर कर दिया गया। मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर शिवपुर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।

हादसे की वजह से बेलवा बाबा बाजार क्षेत्र में सुबह का वातावरण तनावपूर्ण रहा। पुलिस ने इलाके में यातायात व्यवस्था और सुरक्षा बढ़ा दी है। स्थानीय प्रशासन ने भी हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा और वाहन पार्किंग नियमों का पालन न होने के खतरों को उजागर करता है। अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने और दुर्घटना रोकने के लिए नियमों का पालन करने की अपील की है।

वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार

दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी

दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट

वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में

लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी