Sun, 23 Nov 2025 20:14:52 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी: विपिन बिहारी चक्रवर्ती कन्या विद्यालय इंटर कॉलेज में रविवार को आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह इस बार अपने उल्लास, अनुशासन और भव्यता के कारण विशेष रूप से यादगार बन गया। पूरे परिसर को रंग-बिरंगे फूलों, छात्राओं द्वारा बनाए गए आकर्षक पोस्टरों और सांस्कृतिक थीम से सजाया गया था। सुबह से ही छात्राओं, अभिभावकों और अतिथियों की आवाजाही ने विद्यालय में उत्सव का माहौल भर दिया।
दीप प्रज्वलन के साथ हुआ विधिवत शुभारम्भ
कार्यक्रम का औपचारिक शुभारम्भ वाराणसी कैंट विधानसभा के यशस्वी विधायक श्री सौरभ श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलन कर किया। मंच पर उपस्थित विद्यालय प्रबंधन ने उनका पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्रम् देकर स्वागत किया। विधायक श्रीवास्तव ने विद्यालय परिसर में प्रवेश करते ही बच्चियों के उत्साह और शिक्षकों की मेहनत की खुलकर सराहना की।
रंगारंग कार्यक्रमों ने बांधा समां
वार्षिकोत्सव का मुख्य आकर्षण छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम रहे। विविध नृत्य प्रस्तुतियों में भारतीय शास्त्रीय नृत्य, लोकनृत्य, और आधुनिक फ्यूजन प्रस्तुतियों ने दर्शकों को अभिभूत कर दिया। मंच पर देशभक्ति गीतों पर हुआ सामूहिक नृत्य सबसे अधिक सराहना का पात्र बना। नाट्य मंचन में छात्राओं ने सामाजिक मुद्दों पर सशक्त संदेश दिया, जिसे देखकर दर्शकों ने तालियों से स्वागत किया। कविता पाठ और वक्तृत्व कला में बच्चियों की आत्मविश्वास भरी आवाज़ों ने स्पष्ट कर दिया कि विद्यालय ना केवल शिक्षा, बल्कि व्यक्तित्व विकास में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है।
पूरा कार्यक्रम इस बात का प्रमाण था कि विद्यालय निरंतर छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए प्रेरक वातावरण उपलब्ध कराता है।
उत्कृष्ट छात्राओं का सम्मान
समारोह में शैक्षणिक, सांस्कृतिक, खेल और अन्य सह-शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
पुरस्कार वितरण के समय मंच पर मौजूद अतिथियों ने बच्चियों को जीवन में आगे बढ़ने और लक्ष्य साधने के लिए प्रेरित किया।
विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि “मोदी जी ने 2047 तक भारत को पूर्ण विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। इस यात्रा की सबसे मजबूत कड़ी हमारी बेटियाँ हैं। कोई भी राष्ट्र तभी मजबूत हो सकता है, जब उसकी नींव शिक्षा मजबूत हो। इस विद्यालय की बच्चियाँ भविष्य की सशक्त नागरिक हैं और शिक्षा ही उन्हें आत्मनिर्भर बनाएगी।”
उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को इस तरह के अनुशासित और प्रेरक आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि आज की यह पीढ़ी नई सोच और नए विचारों के साथ देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगी।
प्रधानाचार्या और प्रबंधन का आभार व्यक्त
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रेनू सिंह ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों, अभिभावकों एवं छात्राओं का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि विद्यालय हमेशा बच्चियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, सुरक्षित वातावरण और सांस्कृतिक मूल्यों के साथ आगे बढ़ने का अवसर उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रबंधन के प्रमुख सदस्यों में अध्यक्ष श्री रविन्द्रनाथ बनर्जी, प्रबंधक श्री अशोक कांति चक्रवर्ती, उपाध्यक्ष प्रो. डॉ. चंदन हालदार, सचिव श्रीमती नीलम द्विवेदी, प्रधानाध्यापिका श्रीमती रेखा पटेल, साथ ही गणमान्य व्यक्तियों में अमिताभ भट्टाचार्य, महेन्द्र केसरी बनर्जी, आशीष दास, वैभव भटनागर, सोमनाथ बनर्जी, इन्द्रभूषण भट्टाचार्य, शैलेन्द्र जायसवाल सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक और अभिभावक उपस्थित रहे। सभी ने बच्चियों की प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए कार्यक्रम की व्यवस्था की सराहना की।
राष्ट्रगान के साथ हुआ गरिमामय समापन
करीब तीन घंटे चले इस भव्य समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। समापन के बाद भी विद्यालय परिसर में बच्चियों और अभिभावकों का उत्साह देखने लायक रहा, जो पूरे आयोजन को अविस्मरणीय बना गया।
विपिन बिहारी चक्रवर्ती कन्या विद्यालय का यह वार्षिकोत्सव अपने अनुशासन, कला, उत्साह और संदेशप्रद कार्यक्रमों के कारण लंबे समय तक स्मृतियों में बसे रहने वाला आयोजन साबित हुआ।