वाराणसी शूटिंग प्रतियोगिता में छात्राओं से छेड़खानी, विरोध करने पर छात्र को पीटा गया, पुलिस पर देरी का आरोप

वाराणसी में राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता के दौरान कुछ छात्रों ने छात्राओं से छेड़खानी की और विरोध पर एक छात्र को पीटा, पुलिस की कार्रवाई में देरी पर सवाल उठे।

Wed, 15 Oct 2025 11:14:30 - By : Garima Mishra

वाराणसी जिले के उदय प्रताप कॉलेज परिसर में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता के दौरान मंगलवार को हंगामा खड़ा हो गया। आरोप है कि कुछ दबंग छात्रों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आई छात्राओं के साथ छेड़खानी की और जब इसका विरोध किया गया तो एक छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी गई। घटना के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया और डर के कारण कई छात्राओं ने अभ्यास करना बंद कर दिया। झांसी मंडल टीम के मैनेजर और कोच दीपक पांडेय ने इस पूरे मामले की शिकायत जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस), आयोजन समिति और शिवपुर थाना पुलिस से की है।

दीपक पांडेय के अनुसार, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश के 18 मंडलों की टीमें शामिल हुई थीं। मंगलवार सुबह से ही कॉलेज परिसर में कुछ स्कूली छात्र लगातार टीम की छात्राओं से छेड़खानी कर रहे थे। स्थिति तब बिगड़ गई जब टीम के एक छात्र ने इसका विरोध किया, जिसके बाद उन छात्रों ने मिलकर उसे लात-घूसों से पीटना शुरू कर दिया। दीपक पांडेय ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत मौके पर मौजूद आयोजक शिक्षक से की, लेकिन किसी ने कोई संज्ञान नहीं लिया।

इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट को टैग करते हुए शिकायत दर्ज कराई। आरोप है कि घटना की जानकारी देने के बावजूद पुलिस मौके पर पहुंचने में चार घंटे का समय लगा। दीपक पांडेय ने कहा कि टीम की सुरक्षा के लिए उन्होंने बार-बार पुलिस और शिक्षा विभाग से सहायता मांगी, लेकिन न तो कोई सुरक्षा मिली और न ही कोई अधिकारी मौके पर आया।

उधर, शिवपुर थानाध्यक्ष वीरेंद्र सोनकर ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम कॉलेज पहुंची। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि कुछ छात्रों के बीच धक्कामुक्की हुई थी। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और फिलहाल पीड़ित पक्ष की ओर से कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है।

इस घटना के बाद झांसी मंडल की टीम की छात्राएं डरी और सहमी हुई हैं। कोच दीपक पांडेय ने बताया कि छात्राएं अब अभ्यास करने से कतरा रही हैं और कॉलेज परिसर में खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। उनका कहना है कि आयोजक मंडल की ओर से सुरक्षा व्यवस्था बिल्कुल भी नहीं की गई थी। डीआईओएस को शिकायत देने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

इस पूरे मामले ने न केवल प्रतियोगिता की निष्पक्षता पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि छात्राओं की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर चिंता उत्पन्न की है।

वाराणसी: लंका पुलिस ने 25 हजार के इनामी सहित छह गो-तस्करों को किया गिरफ्तार,पुलिस टीम को मिला 25000 ₹ का ईनाम

वाराणसी में प्रेस लिखी बिना नंबर प्लेट स्कूटी जब्त, फर्जी पत्रकारों पर कार्रवाई की मांग

वाराणसी: रामनगर में कल दो घंटे का पावर शटडाउन, 33 केवी लाइन पर अनुरक्षण

वाराणसी: रामनगर में गोवर्धन पूजनोत्सव की तैयारियां को लेकर हुई बैठक, रेजांगला युद्ध की झांकियां होंगी आकर्षण

वाराणसी: गंगा में स्नान करते समय चार दोस्त डूबे, एक की मौत, तीन को बचाया गया