Tue, 14 Oct 2025 14:39:29 - By : Garima Mishra
वाराणसी: शहर की सुरक्षा और यातायात निगरानी के लिए स्थापित स्मार्ट सिटी के सीसीटीवी कैमरों में बड़े पैमाने पर खराबी सामने आई है। यह खुलासा पार्किंग प्रबंध समिति की हाल ही में हुई बैठक में हुआ, जिसमें एडीसीपी ट्रैफिक अंशुमान शुक्ला ने नगर आयुक्त को शहर में संचालित 360 सीसीटीवी कैमरों की लिस्ट सौंपी, जो कई दिनों से काम नहीं कर रहे थे।
नगर आयुक्त ने इस रिपोर्ट को गंभीरता से लिया और तुरंत स्मार्ट सिटी के चीफ इंजीनियर को इन कैमरों को जल्द से जल्द ठीक करने के निर्देश दिए। स्मार्ट सिटी के त्रिनेत्र प्रणाली से संचालित इन कैमरों का उद्देश्य 24 घंटे शहर के कोने-कोने की निगरानी करना और किसी भी असामान्य गतिविधि या अपराध पर नजर रखना है। पिछले वर्षों में इन कैमरों की मदद से कई अपराध और सड़क दुर्घटनाओं के मामले सुलझाए जा चुके हैं।
बैठक में नगर आयुक्त ने चौकाघाट से लहरतारा तक निर्मित फ्लाईओवर के नीचे पार्किंग स्थल और हरियाली बनाने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा, कैण्ट रोपवे के सामने पार्किंग की व्यवस्था को बेहतर बनाने पर चर्चा हुई। पीलर संख्या 49 और 50 के स्थान पर बसों के यू-टर्न संबंधी समस्याओं का समाधान करने के लिए पीलर संख्या 65 और 66 के बीच रेलिंग हटाने पर विचार किया गया।
साथ ही बैठक में निजी पार्किंग खोलने वालों के लिए भूमि का निर्धारण भी किया गया। बैठक में तय किया गया कि दोपहिया वाहन के लिए चार वर्ग मीटर, चार पहिया वाहन के लिए 23 वर्ग मीटर और बसों के लिए 30 वर्ग मीटर भूमि का होना अनिवार्य है। नगर आयुक्त ने सड़क किनारे अधिक से अधिक पार्किंग स्थलों को चिन्हित करने और नाईट पार्किंग के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश भी दिया।
नगर निगम और स्मार्ट सिटी प्रशासन का कहना है कि इस प्रकार की मरम्मत और सुधार से न केवल शहर में यातायात सुगम होगा बल्कि सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी प्रणाली भी प्रभावी रूप से कार्य करेगी।