Tue, 11 Nov 2025 12:52:08 - By : Shriti Chatterjee
वाराणसी में एसओजी 2 टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली रिफाइंड तेल बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। टीम ने सारनाथ थाना क्षेत्र के दो स्थानों पर छापेमारी कर करीब 6000 लीटर नकली रिफाइंड तेल, नामी कंपनियों के पंपलेट, मुहरें और पैकिंग सामग्री बरामद की है। पुलिस ने मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ जारी है। यह कार्रवाई सोमवार को सलारपुर और नक्खीघाट इलाकों में की गई, जहां आरोपियों ने अवैध रूप से नकली रिफाइंड तैयार करने की फैक्ट्रियां चला रखी थीं।
पुलिस के पहुंचते ही फैक्ट्री में मौजूद कुछ लोगों ने दीवार कूदकर भागने की कोशिश की, लेकिन टीम ने उन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया। पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि वे बाजार से एक्सपायर हो चुका तेल सस्ते दामों पर खरीदते थे। इसके बाद वे इस तेल को साफ कर नई पैकिंग में फॉर्च्यून जैसी नामी कंपनियों के लेबल लगाकर बाजार में बेच देते थे। इस तरह वे लंबे समय से उपभोक्ताओं को धोखा देकर मुनाफा कमा रहे थे।
छापेमारी के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में ब्रांडेड कंपनियों के रैपर, एक्सपायरी डेट बदलने वाली मुहरें, पैकिंग पेपर, प्रेस मशीन और एक टेम्पो में लदा नकली रिफाइंड तेल मिला। अधिकारियों ने बताया कि बरामद सामग्री और वाहन को जब्त कर लिया गया है और नकली उत्पादों की आपूर्ति श्रृंखला की जांच की जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में यह भी सामने आया है कि आरोपी विभिन्न इलाकों की छोटी किराना दुकानों और थोक विक्रेताओं को ये नकली तेल सस्ते दामों पर बेचते थे।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई उपभोक्ताओं की सुरक्षा और खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। एसओजी टीम अब इस पूरे नेटवर्क के पीछे मौजूद मुख्य संचालकों की तलाश कर रही है। जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपी कितने समय से यह अवैध कारोबार चला रहे थे और किन जिलों में नकली रिफाइंड की आपूर्ति की जा रही थी।