Wed, 03 Sep 2025 15:12:26 - By : Garima Mishra
वाराणसी। अफसरों ने कार्यदायी संस्था को दिसंबर तक गंजारी का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम निर्माण का काम पूरा करने का लक्ष्य सौंपा है। इसके साथ ही बिजली निगम को भी निर्देश दिए गए हैं कि वह स्टेडियम परिसर में विद्युत आपूर्ति के लिए उपकेंद्र तैयार करे और लाइन बिछाने का काम समय पर पूरा करे। फिलहाल यह कार्य अभी शुरू भी नहीं हो पाया है। अधिकारियों का कहना है कि सितंबर में प्रस्ताव को मंजूरी मिलने और बजट जारी होने की संभावना है। ऐसे में बिजली निगम के पास मात्र तीन महीने का समय होगा जिसमें उपकेंद्र का निर्माण पूरा करना होगा।
स्टेडियम का निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है और प्रशासन चाहता है कि दिसंबर तक सभी काम पूरे हो जाएं। सबसे बड़ी चुनौती अब बिजली निगम के सामने है क्योंकि बिना उपकेंद्र के स्टेडियम को बिजली आपूर्ति संभव नहीं होगी। बताया जा रहा है कि यहां 33 केवी का विद्युत उपकेंद्र बनाया जाएगा जिसकी क्षमता 10 एमवीए होगी। इस उपकेंद्र से स्टेडियम को निर्बाध और पर्याप्त बिजली आपूर्ति मिल सकेगी।
अगले साल भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से टी-20 विश्व कप की मेजबानी करने जा रहे हैं। इस आयोजन के लिए तैयारियों को लेकर सभी विभागों पर दबाव है। स्टेडियम को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरी तरह तैयार करना स्थानीय प्रशासन की प्राथमिकता है। खेल विभाग से लेकर निर्माण एजेंसी तक सभी को काम तेजी से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। अब बिजली निगम पर भी जिम्मेदारी है कि समय से उपकेंद्र का निर्माण और लाइन बिछाने का काम पूरा किया जाए।
बिजली निगम के मुख्य अभियंता राकेश पांडेय ने बताया कि पहले भेजे गए प्रस्ताव में शासन के निर्देश के बाद संशोधन किया गया है और अब नया प्रस्ताव भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि जैसे ही मंजूरी और बजट प्राप्त होगा, निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा और प्रयास रहेगा कि निर्धारित समय सीमा के भीतर काम पूरा हो।
स्थानीय स्तर पर यह मुद्दा चर्चा में है क्योंकि इतनी बड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता की तैयारियों में बिजली आपूर्ति सबसे अहम पहलू है। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि काम में देरी हुई तो स्टेडियम का पूरा प्रोजेक्ट प्रभावित हो सकता है। वहीं अधिकारी दावा कर रहे हैं कि विभागों के बीच समन्वय से काम को तय समय में पूरा कर लिया जाएगा।