वाराणसी में एसटीएफ ने तीन अंतरराज्यीय असलहा तस्कर गिरफ्तार किए, 10 पिस्टल बरामद

वाराणसी एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अंतरराज्यीय असलहा तस्करों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से 10 पिस्टल और 15 मैगजीन मिलीं।

Wed, 24 Sep 2025 11:13:57 - By : Garima Mishra

वाराणसी में एसटीएफ की टीम ने अंतरराज्यीय असलहा तस्करों के गिरोह पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 10 पिस्टल और 15 मैगजीन बरामद की गई हैं। सभी पिस्टल .32 बोर की हैं। पुलिस आरोपियों के अन्य आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है।

एसटीएफ फील्ड इकाई के निरीक्षक पुनीत परिहार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में गाजीपुर के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के कुंडेसर चंदनी निवासी प्रशांत राय उर्फ जीतू, बिहार के बक्सर जिले के सेमरी थाना क्षेत्र के गंगौली निवासी राहुल ठाकुर और गाजीपुर के नोनहरा थाना क्षेत्र के हुत्सेपुर कोठियां निवासी मुकुंद प्रधान शामिल हैं। सभी मिलकर असलहा सप्लाई का कार्य करते थे और यूपी तथा बिहार के सीमावर्ती जिलों में हथियार बेचते थे।

पुलिस ने बताया कि प्रशांत राय मनबढ़ अपराधी है और मारपीट के मामलों में पहले भी संलिप्त रहा है। उसका संपर्क मलीकपुरा निवासी असलहा तस्कर सुभाष पासी से हुआ, जिससे उसने .32 बोर की पिस्टल खरीदी। उसके साथी अखंड राय ने अपने दो अन्य साथियों के माध्यम से 20 कारतूस की आपूर्ति करवाई। इसके अलावा, मध्य प्रदेश के खंडया के कुख्यात असलहा तस्कर विष्णु सरदार से भी संपर्क स्थापित किया गया।

एसटीएफ की जानकारी के अनुसार, प्रशांत राय विष्णु सरदार से 20 से 25 हजार रुपये में असलहा खरीदता था और गाजीपुर, वाराणसी और बिहार के सीमावर्ती जिलों में 40 से 50 हजार रुपये में बेचा जाता था। राहुल ठाकुर और मुकुंद प्रधान इस सप्लाई चेन में सहयोगी के रूप में काम कर रहे थे और प्रति चक्कर उन्हें 4 से 5 हजार रुपये का भुगतान किया जाता था। अब तक यह गिरोह कई बार हथियार मंगवाकर विभिन्न तस्करों को सप्लाई कर चुका है।

एसटीएफ की इस कार्रवाई से इलाके में असलहा तस्करी और आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने की उम्मीद जताई जा रही है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल संबंधित अधिकारियों को दें ताकि ऐसी आपराधिक गतिविधियों को रोका जा सके।

ज्ञानवापी मामले की सुनवाई फिर टली, राहुल गांधी के बयानबाजी केस पर 8 अक्टूबर को फैसला

वाराणसी: ड्रोन से अवैध तेल गोदाम का भंडाफोड़, आठ आरोपी गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद

आईआईटी बीएचयू में 6 अक्टूबर से संस्कृत सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स शुरू

वाराणसी: दुर्गा पूजा पंडाल में खाटू श्याम मंदिर का भव्य रूप, इलेक्ट्रॉनिक मूर्तियां आकर्षण का केंद्र

शारदीय नवरात्र पर विंध्यधाम में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़, जयकारों से गूंजा क्षेत्र