वाराणसी: ट्रांसपोर्टर सूरज सिंह की संदिग्ध मौत, FSL से सीन रीक्रिएट करने का अनुरोध

वाराणसी में ट्रांसपोर्टर सूरज सिंह की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने FSL से घटनास्थल का सीन रीक्रिएट करने का अनुरोध किया है।

Wed, 26 Nov 2025 12:17:46 - By : Tanishka upadhyay

वाराणसी: ट्रांसपोर्टर सूरज सिंह की संदिग्ध मौत के मामले में जांच अब एक निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है। पुलिस ने फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम को पत्र भेजकर घटनास्थल पर पूरा सीन रीक्रिएट करने का अनुरोध किया है, ताकि एक नवंबर की रात हुई मौत की असली वजह का पता लगाया जा सके। सूरज की मौत विनायक प्लाजा की आठवीं मंजिल से गिरने के कारण हुई थी, लेकिन यह घटना दुर्घटना थी या सुनियोजित हमला, इस पर सवाल लगातार खड़े हो रहे हैं।

सूरज सिंह मूल रूप से बिहार के मधेपुरा के रहने वाले थे और शहर के पिशाच मोचन क्षेत्र में रमाकांत नगर कालोनी में रहते थे। वह रामकटोरा में विंध्यवासिनी ट्रांसपोर्ट का संचालन करते थे। एक नवंबर की रात वह अपने बचपन के दोस्त बबलू शाह के साथ विनायक प्लाजा की पांचवीं मंजिल पर स्थित माई टेबल बार एंड रेस्टोरेंट में भोजन करने गए थे। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार रात लगभग 1 बजकर 2 मिनट पर सूरज पांचवीं मंजिल से सीढ़ियों के रास्ते ऊपर जाते दिखे। दो मिनट बाद वह छठे तल पर नजर आए और 1 बजकर 6 से 1 बजकर 8 मिनट के बीच आठवीं मंजिल के लाबी क्षेत्र में दिखाई दिए।

कुछ ही देर बाद सूरज की आठवीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। इस घटना के बाद उनके भाई बादल सिंह ने गंभीर आरोप लगाया कि रेस्टोरेंट में किसी बात पर विवाद होने के बाद मैनेजर और बाउंसरों ने मिलकर सूरज की पिटाई की और हत्या के बाद उसे ऊपर से नीचे फेंक दिया। इसी आरोप के आधार पर सिगरा थाने में हत्या का केस दर्ज किया गया है। हालांकि शुरुआती जांच में कुछ परिस्थितियां और गवाहों के बयान इस आरोप से पूरी तरह मेल नहीं खा रहे, जिसके कारण जांच को वैज्ञानिक तरीके से आगे बढ़ाया जा रहा है।

पुलिस का मानना है कि एफएसएल द्वारा सीन रीक्रिएशन से कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर स्पष्टता आएगी। विशेषज्ञ यह जांच करेंगे कि सूरज का गिरने का कोण कैसा था, क्या किसी तीसरे व्यक्ति की मौजूदगी के संकेत हैं, गिरने की ऊंचाई और चोटों का स्वरूप किस स्थिति से मेल खाता है, और क्या यह घटना धक्का देने के कारण हो सकती है।

सीसीटीवी फुटेज में यह भी देखा गया कि 1 बजकर 20 मिनट तक सूरज का दोस्त बबलू शाह रेस्टोरेंट के भीतर बैठा था। यह तथ्य भी जांच का हिस्सा है और पुलिस सटीक घटनाक्रम को जोड़ने का प्रयास जारी रखे हुए है।

जांच की दिशा एफएसएल रिपोर्ट के बाद और स्पष्ट होगी। परिवार न्याय की मांग कर रहा है और उम्मीद कर रहा है कि वैज्ञानिक विश्लेषण से पूरे मामले की सच्चाई जल्द सामने आएगी।

भारत ने साउथ अफ्रीका को हराया, विराट कोहली ने जड़ा ऐतिहासिक 52वां शतक

प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में काशी तमिल संगमम का उल्लेख किया, सांस्कृतिक एकता को रेखांकित किया।

काशी में इंसानियत की मिसाल, श्री काल भैरव डॉग अनाथालय बेसहारा कुत्तों का सहारा

वाराणसी: अतिक्रमण से जूझ रही यातायात व्यवस्था, लाखों लोग प्रतिदिन जाम से परेशान

काशी तमिल संगमम 4.0: बीएचयू में रन फॉर केटीएस मैराथन, सैकड़ों युवाओं ने लिया हिस्सा