वाराणसी: राजातालाब में सीमेंट लदे ट्रक ने गाय को रौंदा, चालक गिरफ्तार

वाराणसी के राजातालाब में देर रात सीमेंट लदे तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे घूम रही गाय को कुचला, जिससे उसकी मौत हो गई और चालक गिरफ्तार हुआ।

Tue, 26 Aug 2025 00:18:19 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: राजातालाब थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जब सीमेंट से भरी तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे घूम रही एक बेजुबान गाय को टक्कर मार दी। हादसे में गाय की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों की सूझबूझ से आरोपी ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। फिलहाल पुलिस ने चालक और ट्रक दोनों को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

हमारे संवाददाता शुभम शर्मा ने बताया की, यह दर्दनाक घटना राजातालाब ओवरब्रिज के नीचे जंसा मोड़ के पास हुई। पयागपुर निवासी उपेंद्र उपाध्याय ने चौकी प्रभारी कस्बा राजातालाब रोहित दूबे को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि ट्रक संख्या UP 67 T 7299 का चालक अशोक कुमार पुत्र राजबली, निवासी रजवारी थाना चौबेपुर, लापरवाहीपूर्वक वाहन चला रहा था। इसी लापरवाही के कारण सड़क पर मौजूद गाय उसकी चपेट में आ गई और मौके पर ही उसकी जान चली गई।

ग्रामीणों ने घटना के बाद तत्काल ट्रक चालक को रोक लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ में आरोपी चालक ने बताया कि वह बिहार से सीमेंट लादकर जंसा के चौखंडी इलाके की ओर जा रहा था। इस दौरान तेज गति में ट्रक पर नियंत्रण खो गया और हादसा हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही लालनगर टोल प्लाजा के एनएचएआई कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर मृत गाय को सड़क से हटाया और सुरक्षित स्थान पर दफनाने की प्रक्रिया पूरी की। इससे आवागमन में बाधा नहीं पड़ी और स्थिति सामान्य हो गई।

चौकी प्रभारी रोहित दूबे ने पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़ित की ओर से तहरीर प्राप्त हुई है और मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने ट्रक को सीज कर चालक को हिरासत में ले लिया है।

वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार

दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी

दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट

वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में

लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी