वाराणसी: ट्यूशन टीचर ने दो सगी बहनों के साथ की अश्लील हरकतें, आरोपी गिरफ्तार

वाराणसी के खजूरी इलाके में ट्यूशन टीचर द्वारा दो बच्चियों से अश्लीलता, पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा।

Wed, 26 Nov 2025 13:09:51 - By : Palak Yadav

वाराणसी के लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के खजूरी इलाके में दो सगी बहनों के साथ ट्यूशन टीचर द्वारा अश्लील हरकतें करने और मोबाइल पर अश्लील वीडियो दिखाने का गंभीर मामला सामने आया है। बच्चियों के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी ट्यूशन टीचर इसकमल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना सामने आने के बाद पूरे इलाके में आक्रोश का माहौल है और लोग परिवार के साहस की सराहना कर रहे हैं जिन्होंने समय रहते शिकायत कर कार्रवाई कराई।

बच्चियों के पिता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनकी तीन बेटियां हैं जिनकी उम्र नौ, आठ और दो वर्ष है। उनकी पत्नी ने पड़ोस में रहने वाले युवक इसकमल से बच्चियों को घर पर ट्यूशन पढ़ाने के लिए कहा था। कुछ दिनों तक वह रोज घर आता रहा और पढ़ाई कराता रहा। लेकिन ट्यूशन शुरू होने के चौथे ही दिन उसने उनकी दो बड़ी बेटियों को मोबाइल पर ब्लू फिल्में दिखाईं और कपड़े उतारने को कहा। बच्चियों के अनुसार वह उन्हें कमरे में भीतर ले जाकर यह सब करने के लिए मजबूर कर रहा था। उसी समय उनकी मां वहां पहुंच गईं और बच्चियों ने घबराकर पूरी बात उन्हें बता दी। मां ने आरोपी को तुरंत घर से निकाल दिया और शाम को पति के लौटने पर घटना के बारे में बताया। इसके बाद परिवार ने बच्चियों का ट्यूशन बंद कर दिया।

मामला यहीं नहीं रुका। अगले दिन आरोपी इसकमल बच्चियों के स्कूल पहुंच गया और खुद को पिता बताकर उन्हें साथ ले जाने की कोशिश करने लगा। स्कूल में तैनात एक शिक्षक ने इस संदिग्ध हरकत पर तत्काल बच्चियों के पिता को फोन कर सूचना दी। पिता तुरंत स्कूल पहुंचे और बच्चियों को सुरक्षित घर ले आए। उन्होंने आरोपी के पिता से भी शिकायत की लेकिन हालात और बिगड़ गए जब अगले दिन सुबह बच्चियों को स्कूल छोड़ने जाते समय आरोपी के पिता ने रास्ते में उनकी स्कूटी रोक ली और उनसे मारपीट की। उन्होंने धमकी दी कि उन्हें एससी एसटी एक्ट के झूठे मामले में फंसाकर जेल भेज देंगे।

पुलिस ने पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की। इंस्पेक्टर लालपुर ने बताया कि आरोपी इसकमल और उसके माता पिता के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी ट्यूशन टीचर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है जबकि उसके माता पिता की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि बच्चियों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है और जांच को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। परिवार को आवश्यक सुरक्षा उपलब्ध कराई जा रही है और मामले में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

वाराणसी: घने कोहरे से मुंबई जाने वाली फ्लाइट रद्द, यात्री सुरक्षित उतारे गए

वाराणसी में ठंड का कहर, मंडलीय अस्पताल में बढ़े मरीज, OPD में भारी भीड़

हस्तिनापुर को श्रापित बताने पर राजनीतिक हलचल तेज, भाजपा ने बयान से पल्ला झाड़ा

कफ सीरप तस्करी मामला: शुभम जायसवाल पर 50 हजार का इनाम, 38 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क

लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल