Fri, 12 Sep 2025 14:10:34 - By : Shriti Chatterjee
वाराणसी में अवैध निर्माण पर कार्रवाई जारी है। वाराणसी विकास प्राधिकरण ने हरहुआ चौकी के पास मौजा-मंशापुर क्षेत्र में तीन डुप्लेक्स और एक ऑफिस को सील कर दिया। यह कार्रवाई जोन-1 के अधिकारियों ने 11 सितंबर 2025 को की।
प्राधिकरण के अनुसार यह निर्माण लगभग 700 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बिना मानचित्र स्वीकृति के किया गया था। जांच में यह भी सामने आया कि निर्माणकर्ताओं ने फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रील और पोस्ट के जरिए इन डुप्लेक्स का गलत प्रचार किया। विज्ञापनों में दावा किया गया कि इनका मानचित्र वाराणसी विकास प्राधिकरण से स्वीकृत है और ये परियोजना रेरा में पंजीकृत है, लेकिन जब अधिकारियों ने जांच की तो यह दावा गलत पाया गया।
जोनल अधिकारी शिवाजी मिश्रा और अवर अभियंता रोहित कुमार की टीम ने मौके पर पहुंचकर डुप्लेक्स और ऑफिस को सील कर दिया। इसके बाद भवन को पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया गया ताकि भविष्य में किसी तरह का अवैध उपयोग न हो सके।
प्राधिकरण ने इस मामले में स्पष्ट किया कि अवैध निर्माण का प्रचार-प्रसार और बिक्री किसी भी माध्यम से पूरी तरह प्रतिबंधित है। उपाध्यक्ष ने लोगों से अपील की कि बिना मानचित्र स्वीकृति के निर्माण कार्य न करें और न ही ऐसे किसी प्रोजेक्ट में निवेश करें। उन्होंने चेतावनी दी कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।