Tue, 11 Nov 2025 13:49:38 - By : Palak Yadav
वाराणसी के बड़ागांव क्षेत्र में ग्रामीणों की सतर्कता से चोरी की दो घटनाओं की कोशिश नाकाम हो गई। देर रात सक्रिय हुए तीन चोरों में से एक को ग्रामीणों ने मौके पर ही पकड़ लिया, जबकि उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और फरार साथियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
घटना शुक्रवार देर रात की है, जब बाबतपुर-रामेश्वर संपर्क मार्ग के पास स्थित बाबतपुर गांव के गुलाब बाबा मंदिर में तीन युवक चोरी की नीयत से पहुंचे। चोरों ने मंदिर में लगे पीतल के घंटे को काटकर निकाल लिया और भागने की कोशिश की। इसी दौरान एक ग्रामीण ने संदिग्ध गतिविधि देखकर शोर मचाया। आवाज सुनते ही आसपास के लोग लाठियां लेकर मौके की ओर दौड़े। भीड़ को देख चोर बाइक से भाग निकले, लेकिन ग्रामीणों ने उनकी दिशा पहचान ली।
कुछ घंटे बाद, रात करीब 11 बजे यही गिरोह पास के चिउरापुर गांव में दाखिल हुआ। यहां उन्होंने ग्रामीण अशोक सिंह के घर का ताला तोड़ने की कोशिश की, लेकिन सतर्क ग्रामीणों ने उन्हें देख लिया। शोर सुनते ही मोहल्ले के लोग बाहर निकल आए और पीछा करने लगे। भगदड़ के बीच एक युवक ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया, जबकि दो अन्य अंधेरे में फरार हो गए।
ग्राम प्रधान विपिन सिंह को जब घटना की जानकारी मिली तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे। पकड़े गए युवक को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम संतोष राजभर, निवासी पुआरी खुर्द गांव, थाना बड़ागांव बताया। उसने बताया कि फरार साथी भी उसी गांव की वनवासी बस्ती के रहने वाले हैं। पुलिस को दी गई जानकारी के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है।
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में कई अहम बातें सामने आई हैं। पुलिस को संदेह है कि यह गिरोह इलाके में हाल के दिनों में हुई कुछ चोरी की वारदातों में भी शामिल हो सकता है। आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके बताए ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
ग्रामीणों की सतर्कता की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते कुछ हफ्तों में इलाके में चोरी की घटनाएं बढ़ गई थीं, जिसके बाद लोग रात में चौकसी बढ़ा चुके हैं। गांव में रात्रि गश्त का सिलसिला भी फिर से शुरू कर दिया गया है ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।