Thu, 21 Aug 2025 20:45:51 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मार्गदर्शन में नगर विकास की दिशा में लगातार कदम आगे बढ़ रहे हैं। इसी क्रम में वाराणसी नगर निगम के वार्ड नंबर 65 (पुराना रामनगर) में गुरुवार को एक महत्वपूर्ण विकास परियोजना का शुभारंभ हुआ। इस परियोजना के तहत राजकुमार यादव के मकान के ट्यूबल से लेकर वारीगढ़ही मस्जिद तक इंटर लॉकिंग सड़क और नाली का निर्माण किया जाएगा।
इस महत्वाकांक्षी कार्य का शिलान्यास क्षेत्रीय पार्षद श्री रामकुमार यादव ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह परियोजना वार्ड की लंबे समय से चली आ रही समस्या का समाधान करेगी। बरसात के दिनों में अक्सर पानी भराव और गड्ढेदार सड़कों की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। अब इस इंटर लॉकिंग सड़क और नई नाली के निर्माण से न केवल आवागमन सुगम होगा, बल्कि जलभराव की समस्या से भी स्थायी राहत मिलेगी।
पार्षद रामकुमार यादव ने अपने संबोधन में कहा, "मैं आज यह शिलान्यास महापौर महोदय, नगर निगम प्रशासन और जनता के सहयोग एवं आशीर्वाद से कर रहा हूँ। यह केवल विकास का कार्य नहीं है, बल्कि वार्डवासियों की वर्षों पुरानी मांग का समाधान है। मेरा प्रयास है कि हर गली और हर मोहल्ले में बुनियादी सुविधाएं पूरी तरह उपलब्ध हों।"
इस मौके पर नगर निगम के अधिकारी, स्थानीय गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही। लोगों ने पार्षद के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम उनके वार्ड में विकास की एक नई दिशा खोलेगा।
बताते चलें कि यह परियोजना वर्ष 2025-26 की विकास योजना का हिस्सा है, जिसे नगर निगम वाराणसी द्वारा संचालित किया जा रहा है। महापौर श्री अशोक कुमार तिवारी के नेतृत्व में शहर के विभिन्न हिस्सों में आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए लगातार काम चल रहा है।
वाराणसी जिले का रामनगर जो कि प्रधानमंत्री मोदी का संसदीय क्षेत्र है, बीते कुछ वर्षों में शहरी विकास की दृष्टि से कई बड़े बदलाव देख चुका है। स्मार्ट सिटी मिशन से लेकर नगर निगम की योजनाओं तक, शहर की तस्वीर बदलने की कवायद जारी है। वार्ड 65 में शुरू हुआ यह निर्माण कार्य भी उसी श्रृंखला की एक कड़ी है, जो नागरिकों के जीवन को सरल और सुगम बनाने की दिशा में सार्थक योगदान देगा।
जनप्रतिनिधि और नागरिकों के बीच सहयोग से आगे बढ़ते इस विकास कार्य ने स्थानीय लोगों में नई उम्मीद और उत्साह का संचार किया है। न केवल यह सड़क और नाली वार्ड की खूबसूरती बढ़ाएंगे, बल्कि स्वच्छता और सुविधा की दृष्टि से भी यह एक मिसाल साबित होंगे।