वाराणसी में बारिश और धूप का खेल जारी, अगले चार दिन तक वर्षा की संभावना

वाराणसी में रात की बारिश से मिली राहत, पर सुबह तेज धूप ने बढ़ाई उमस, मौसम विभाग ने अगले चार दिन वर्षा का अनुमान जताया।

Thu, 04 Sep 2025 14:53:05 - By : Shriti Chatterjee

वाराणसी: जिले में बुधवार रात हुई बारिश ने लोगों को राहत तो दी, लेकिन गुरुवार की सुबह तेज धूप ने फिर से पसीना बहाने पर मजबूर कर दिया। दोपहर तक आसमान में बादल और धूप का खेल चलता रहा, जिससे मौसम अस्थिर बना रहा। बुधवार को दोपहर दो बजे तक अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि रात 10 बजे यह घटकर 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस रहा। रात के वक्त 15 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई, जिसने शहर की गर्मी को कुछ हद तक कम किया।

मौसम विभाग के आंकड़े बताते हैं कि इस मानसून सीजन में अब तक वाराणसी जिले में 873.3 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जो सामान्य औसत से 35 प्रतिशत अधिक है। लगातार हो रही बारिश से जहां किसानों को फायदा हो रहा है, वहीं शहरवासियों को उमस और नमी की परेशानी झेलनी पड़ रही है। दिन चढ़ने के साथ धूप से तापमान बढ़ जाता है, जबकि देर रात या सुबह के समय बारिश से लोगों को ठंडक का अहसास होता है। इस उतार-चढ़ाव भरे मौसम ने आम जनजीवन को प्रभावित किया है।

विशेषज्ञों का मानना है कि वर्तमान में मौसम पूरी तरह से अस्थिर है। कभी धूप की तीव्रता बढ़ जाती है और कभी अचानक बारिश होने लगती है। यही कारण है कि लोग राहत और परेशानी दोनों का सामना कर रहे हैं। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक बारिश की संभावना जताई है। पूर्वानुमान के अनुसार, 9 सितंबर तक कई इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश भी होने की संभावना है।

शहर में सुबह और शाम के समय हल्की ठंडक महसूस की जा रही है, लेकिन दोपहर के वक्त धूप की तीव्रता से लोग परेशान हो रहे हैं। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि लोगों को फिलहाल इसी तरह के बदलते मौसम का सामना करना पड़ेगा। दिन में उमस और गर्मी बनी रहेगी, जबकि रात में बारिश से थोड़ी राहत मिल सकती है। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए किसानों और शहरवासियों दोनों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

मिर्जापुर में उपनिरीक्षक अनिल ओझा ने की आत्महत्या, पुलिस महकमे में शोक की लहर

लखनऊ: मुख्यमंत्री आवास के पास महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास, रेप केस में कार्रवाई न होने से नाराज

वाराणसी बना प्रदेश का पहला शहर, अवैध विज्ञापनों पर हाईटेक AI वाहन से होगी कार्रवाई।

वाराणसी: आपके विधायक आपके द्वार अभियान के तहत विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया जनसंपर्क

वाराणसी: देश की पहली अर्बन रोपवे परियोजना अक्टूबर में होगी शुरू