Tue, 11 Nov 2025 12:44:49 - By : Shriti Chatterjee
वाराणसी में एक विधवा महिला के साथ जमीन के सौदे में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोप है कि जंसा थाना क्षेत्र के अमरीपुर गांव की निवासी कमला देवी से भदोही जिले के अशोक नगर निवासी नितिन जायसवाल ने 15 लाख रुपये की ठगी की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
कमला देवी ने बताया कि वह ग्राम अमरीपुर की निवासी हैं और उनके नाम पर 0.0382 हेक्टेयर भूमि है। वर्ष 2021 में आर्थिक जरूरत के कारण उन्होंने अपनी जमीन का कुछ हिस्सा बेचने का निर्णय लिया। इस दौरान भदोही जिले के निवासी नितिन जायसवाल पुत्र चतुर्भुज गुप्ता उनसे मिला और 15 लाख रुपये में 0.1250 हेक्टेयर भूमि खरीदने पर सहमत हुआ। दोनों पक्षों के बीच सौदा तय होने के बाद 25 अक्टूबर 2021 को गंगापुर निबंधन कार्यालय में बैनामा संपन्न हुआ।
कमला देवी का कहना है कि बैनामा के समय आरोपी ने उन्हें विश्वास दिलाया कि 15 लाख रुपये की राशि उनके बैंक खाते में आरटीजीएस के माध्यम से भेज दी गई है। लेकिन जब उन्होंने बैंक से जानकारी ली तो पता चला कि उनके खाते में कोई धनराशि जमा नहीं हुई। बाद में जब उन्होंने नितिन जायसवाल से इस बारे में पूछा तो उसने जल्द भुगतान करने का आश्वासन दिया। हालांकि, कुछ समय बाद यह सामने आया कि आरोपी ने उसी जमीन को एक अन्य महिला, प्रेमलता पत्नी ओमप्रकाश पांडे, के नाम विक्रय कर दिया है।
पीड़िता का आरोप है कि अब आरोपी अपने साथियों के साथ घर आकर धमकियां दे रहा है कि यदि उसने शिकायत की तो उसकी हत्या कर दी जाएगी। अकेली विधवा होने के कारण उसने पुलिस और प्रशासन से सुरक्षा और न्याय की मांग की है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त वाराणसी ने तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए। इसके बाद जंसा थाने में नितिन जायसवाल और अन्य के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की विवेचना की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी।