Wed, 29 Oct 2025 13:13:02 - By : Shriti Chatterjee
वाराणसी के सिंधोरा थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने जेठ पर फोन पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है, जो लंबे समय से दोनों पक्षों के बीच चल रहा था।
पीड़िता नेहा पांडेय, पत्नी सुजीत पांडेय, निवासी ग्राम बसंतपुर ने बताया कि उनके जेठ अमित पांडेय, पुत्र राजेंद्र पांडेय, से कई वर्षों से संपत्ति को लेकर मतभेद चल रहे हैं, नेहा ने आरोप लगाया कि 23 अक्टूबर 2025 की रात करीब 10 बजकर 3 मिनट पर अमित पांडेय ने उन्हें फोन किया, उस समय उनका मोबाइल उनकी 14 वर्षीय बेटी जागृति पांडेय ने उठाया, फोन उठाने के बाद आरोपी ने बच्ची के साथ गाली-गलौज की और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।
इसके बाद जब नेहा पांडेय ने फोन संभाला, तो आरोपी ने उनके साथ भी अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया और मां-बहन की गालियां दीं। इतना ही नहीं, उसने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता के अनुसार, उन्होंने बातचीत को स्पीकर पर रखकर दूसरे मोबाइल से पूरी कॉल रिकॉर्ड कर ली है, जो अब साक्ष्य के रूप में पुलिस को सौंपी जाएगी।
नेहा पांडेय ने तहरीर में लिखा कि आरोपी उनका जेठ है और वह उसे भली-भांति पहचानती हैं। इस घटना से परिवार में भय और तनाव का माहौल बना हुआ है। तहरीर प्राप्त होने के बाद सिंधोरा पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज किया। रिपोर्ट दर्ज करने की प्रक्रिया हेड मुंशी रणजीत यादव की देखरेख में पूरी की गई, जबकि सीसीटीएनएस ऑपरेटर विश्वनाथ ने रिपोर्ट को पंजीकृत किया।
सिंधोरा थानाध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच प्रारंभ कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान सभी आवश्यक प्रमाणों को एकत्र किया जा रहा है और दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने कहा कि पारिवारिक विवादों को लेकर हिंसक या धमकी भरे व्यवहार को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।