Tue, 19 Aug 2025 23:37:11 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में भेलूपुर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला कर्मी (बदला हुआ नाम रिंकी) ने अपने ही विभाग के वरिष्ठ कर्मचारी पर अश्लील संदेश भेजने और अमर्यादित व्यवहार का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने इस संबंध में भेलूपुर थाने में लिखित प्रार्थना पत्र देकर न्याय की मांग की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जब पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई तो वहां मौजूद थाना प्रभारी ने उन्हें आश्वासन दिया कि प्रार्थना पत्र महमूरगंज चौकी को प्रेषित कर दिया जाएगा और जांच के उपरांत तुरंत मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। लेकिन हैरानी की बात यह है कि पूरे 48 घंटे बीत जाने के बावजूद भी महमूरगंज चौकी से पीड़िता को न तो कोई कॉल आया और न ही किसी भी प्रकार का कोई संदेश मिला।
पीड़िता (रिंकी) ने बताया कि आरोपी वरिष्ठ कर्मचारी पिछले कई महीनों से लगातार उन्हें परेशान कर रहा था। 28 मई 2025 को जब वह अपनी पढ़ाई संबंधी काउंसलिंग में व्यस्त थीं, उसी दौरान आरोपी ने उन्हें अश्लील और आपत्तिजनक संदेश भेजा। पीड़िता का कहना है कि यह सब उनकी पढ़ाई और मानसिक स्थिति पर गहरा असर डाल रहा है।
गौरतलब है कि पीड़िता खुद लॉ की छात्रा हैं और इस समय काफी मानसिक दबाव में चल रही हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि किसी प्रकार की अप्रिय घटना होती है तो इसका पूरा जिम्मेदार पुलिस प्रशासन होगा। सवाल यह उठता है कि आखिरकार इतना गंभीर मामला होने के बावजूद भी पुलिस की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई क्यों नहीं की गई।
परिजनों का कहना है कि जब ऐसे मामलों में पुलिस तुरंत एक्शन में आ जाती है, तो यहां शिकायत दर्ज हुए 48 घंटे से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी कार्रवाई न होना हैरानी और सवालों के घेरे में है।