Mon, 07 Jul 2025 11:37:53 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी: जिले के लालपुर पांडेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मड़वा गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब रविवार देर रात एक नवविवाहिता ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान 22 वर्षीय किरण पटेल के रूप में हुई है, जिसकी शादी महज तीन महीने पहले मिर्जामुराद के नागेपुर निवासी प्रदीप पटेल के साथ हुई थी। प्रदीप मड़वा गांव में एक किराने की दुकान चलाता है और शादी के बाद से दोनों वहीं रह रहे थे।
जानकारी के अनुसार, किरण रविवार को ही अपने मायके से ससुराल लौटी थी। परिजनों के अनुसार, वह पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में थी और शादी से संतुष्ट नहीं दिखाई देती थी। ससुराल पहुंचने के कुछ ही घंटों बाद किरण ने अपने कमरे में खुद को बंद कर लिया। परिवार के अन्य सदस्यों को कुछ अनहोनी का अंदेशा तब हुआ जब काफी देर तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। दरवाजा तोड़कर देखा गया तो किरण का शव कमरे के भीतर फंदे से लटकता मिला।
घटना की सूचना मिलते ही लालपुर पांडेपुर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देर रात तक किरण के मायके पक्ष के लोग भी मड़वा पहुंच गए थे। हालांकि इस मामले में अभी तक पुलिस को मृतका के परिवार की ओर से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन पुलिस का कहना है कि वह सभी पहलुओं की जांच कर रही है और तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है लेकिन घरेलू कलह, मानसिक दबाव या अन्य किसी कारण की पुष्टि के लिए विस्तृत जांच की जा रही है। साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जो मामले के कारणों को स्पष्ट करने में अहम भूमिका निभाएगी।
किरण की अचानक हुई मौत ने दोनों परिवारों को गहरे शोक में डाल दिया है। मड़वा गांव में भी घटना को लेकर दुख और स्तब्धता का माहौल है। ग्रामीणों के अनुसार, किरण सामान्य रूप से व्यवहार करती थी, लेकिन किसी भी गहरे मानसिक तनाव के संकेत उन्हें नहीं दिखे थे।
फिलहाल पुलिस ने मृतका के मोबाइल फोन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। आत्महत्या के पीछे के कारणों की पुष्टि के लिए दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जाएंगे। इस बीच, महिला आयोग व संबंधित सामाजिक संगठनों की भी नजर इस संवेदनशील मामले पर बनी हुई है।
इस दुखद घटना ने एक बार फिर मानसिक स्वास्थ्य और विवाह पश्चात के सामाजिक दबावों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आगे की जानकारी के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ।