वाराणसी: रामनगर- राजघाट पुल पर महिला से छिनैती, 10 हजार नकद, मोबाइल और जेवरात लेकर फरार हुए बदमाश

वाराणसी के राजघाट पुल पर एक महिला से लाखों की लूट हुई जिसने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Wed, 06 Aug 2025 14:23:44 - By : Sayed Nayyar

वाराणसी: रामनगर/मंगलवार की रात करीब नौ बजे राजघाट पुल पर एक महिला से हुई लूट की वारदात ने आम लोगों की सुरक्षा को लेकर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं। रामनगर की रहने वाली नेहा परवीन अपनी मां रोशन आरा के साथ दालमंडी मार्केट से खरीदारी कर लौट रही थीं। दोनों महिलाएं एक ई-रिक्शा में सवार होकर पड़ाव होते हुए रामनगर लौट रही थीं, जब यह घटना हुई।

राजघाट पुल के ढलान पर पहुंचते ही एक मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों ने पीछे से आकर नेहा के हाथ से पर्स झपट लिया और तेजी से पड़ाव की दिशा में फरार हो गए। घटना के समय बाइक पर पीछे बैठा बदमाश झपटमारी को अंजाम दे रहा था, जबकि बाइक चला रहा युवक हेलमेट पहने हुए था, जिससे उसकी पहचान कर पाना मुश्किल हो गया। घटना के तुरंत बाद नेहा ने शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग मौके पर जुटे, लेकिन तब तक दोनों आरोपी बाइक सवार मौके से भाग चुके थे।

नेहा परवीन के पिता सलीम उर्फ मल्लू, जो कि वारीगढ़ही, रामनगर के निवासी हैं, ने जानकारी दी कि बैग में रखे छोटे पर्स में दस हजार रुपये नकद, करीब आठ हजार रुपये का एक स्मार्टफोन और लगभग चार हजार रुपये की आर्टिफिशियल ज्वेलरी मौजूद थी। उन्होंने बताया कि परिवार में शादी का माहौल चल रहा है और 8 सितंबर को नेहा के भाई सैफ अली की शादी है। इसी तैयारी के लिए नेहा अपनी मां के साथ दालमंडी गई थीं।

पीड़िता ने तुरंत सूजाबाद पुलिस चौकी पहुंचकर लिखित तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल की पड़ताल के साथ-साथ आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा सके।

स्थानीय लोगों का कहना है कि राजघाट पुल पर पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए हैं। पीड़िता के परिवार और मोहल्ले के लोगों ने जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है और क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने की अपील की है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वारदात को अंजाम देने का तरीका सुनियोजित प्रतीत होता है और आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। फिलहाल, महिला और उसका परिवार मानसिक रूप से बेहद आहत है और उम्मीद कर रहा है कि पुलिस कार्रवाई जल्द ही सकारात्मक परिणाम देगी।

यूपी: पुलिस रिकॉर्ड में अब जाति का उल्लेख नहीं, पिता संग मां का नाम भी होगा दर्ज

एअर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट में यात्री ने कॉकपिट दरवाजा खोलने का किया प्रयास, 9 हिरासत में

समाजवादी नेता आजम खान मंगलवार सुबह सीतापुर जेल से होंगे रिहा, लगभग दो साल बाद मिलेगी आज़ादी

जौनपुर: 47 साल पुराने विवाद में पुलिस ने खाली कराई जमीन, जमकर हुआ विरोध

वाराणसी: राजातालाब में परिवार से मारपीट, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप