वाराणसी: जंसा के तेंदूई गांव में युवक ने लगाई फांसी, परिवार में पसरा मातम

वाराणसी के जंसा थाना क्षेत्र के तेंदूई गांव में 26 वर्षीय रविंद्र पटेल ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, पूरे गांव में शोक की लहर।

Mon, 22 Sep 2025 10:46:43 - By : Shriti Chatterjee

वाराणसी: जंसा थाना क्षेत्र के तेंदूई गांव में रविवार की देर रात एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां 26 वर्षीय युवक रविंद्र पटेल ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। रात करीब 11 बजे परिजनों ने जब काफी देर तक कमरे का दरवाजा बंद पाया और कोई आवाज नहीं आई तो शक होने पर दरवाजा तोड़ा गया। भीतर रविंद्र छत की कुंडी से रस्सी के सहारे लटके मिले। परिजन आनन फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाथी बाजार लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।

घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जा रहा है कि रविंद्र की पत्नी शिवकुमारी देवी इन दिनों अपने मायके में हैं। महज दो माह पहले ही उनके घर बेटे का जन्म हुआ था। लेकिन परिवार को इस खुशी के बीच यह गहरा आघात लगना किसी सदमे से कम नहीं है। रविंद्र के माता पिता का निधन कई वर्ष पहले हो चुका था। बड़ा भाई भी घर छोड़कर कहीं और चला गया है, जिसके कारण वह अपने परिवार की जिम्मेदारियां अकेले उठा रहा था।

गांव वालों ने बताया कि रविंद्र स्वभाव से शांत और मिलनसार था और उसके द्वारा उठाए गए इस कदम से सभी हैरान हैं। किसी को अंदाजा नहीं था कि वह भीतर ही भीतर इतना तनाव झेल रहा होगा। फिलहाल आत्महत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

थाना अध्यक्ष जंसा अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और कानूनी कार्यवाही पूरी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि परिजनों और पत्नी से बातचीत के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।

रविंद्र की असमय मृत्यु ने उसके परिवार को गहरे संकट में डाल दिया है। नन्हे शिशु और पत्नी के भविष्य को लेकर गांव में चिंता और संवेदना दोनों ही जताई जा रही हैं। आसपास के ग्रामीणों का कहना है कि यह घटना इस बात का संकेत है कि मानसिक दबाव और परेशानियों को लेकर समय रहते खुलकर बात करना और मदद लेना कितना जरूरी है।

वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार

दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी

दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट

वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में

लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी