Fri, 18 Jul 2025 09:59:31 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी: रामनगर थाना क्षेत्र के बटाऊबीर निवासी 25 वर्षीय तेज़बली प्रजापति पुत्र स्वर्गीय मुन्नू प्रजापति बीते कई दिनों से लापता हैं। तेज़बली प्रतिदिन की भांति 12 जुलाई 2025 को चेतमणि स्थित शोभा कंपनी, भेलूपुर, वाराणसी में अपने काम पर गए थे। दोपहर में काम खत्म होने के बाद वह वहां से निकले, लेकिन इसके बाद से अब तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है। न तो वे अपने घर पहुंचे और न ही किसी माध्यम से परिवार से संपर्क कर पाए हैं।
तेज़बली के अचानक लापता हो जाने से परिवार पूरी तरह टूट गया है। विशेषकर उनकी मां का रो-रो कर बुरा हाल है। घरवालों ने उन्हें ढूंढने के लिए हर संभव प्रयास किया।रिश्तेदारों, परिचितों, आसपास के क्षेत्रों में खोजबीन की गई, लेकिन कहीं से कोई जानकारी नहीं मिल सकी। इसके बाद 13 जुलाई को परिवार ने लंका थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
तेज़बली की लंबाई लगभग 5 फीट है और उनका रंग सांवला है। गुम होने के समय उन्होंने बैगनी रंग की शर्ट और नीली पैंट पहनी हुई थी। वह रामपुर, रामनगर, वाराणसी के पते पर रहते हैं (पता: 3/103, रामपुर, रामनगर, वाराणसी – 221008)। परिवार के अनुसार, वह मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ हैं और बिना किसी कारण ऐसे गायब हो जाना उनके स्वभाव में नहीं है।
परिजन और स्थानीय लोग अब प्रशासन और आम जनता से मदद की अपील कर रहे हैं। यदि किसी को भी तेज़बली प्रजापति के बारे में कोई जानकारी मिले, चाहे वह किसी रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप, अस्पताल, सड़क या अन्य किसी सार्वजनिक स्थल पर दिखाई दें। तो कृपया तुरंत पुलिस को सूचित करें या नीचे दिए गए किसी भी नंबर पर संपर्क करें: 6388155064, 6388344343, 8400017088
एक छोटे से प्रयास से एक बेसब्र मां को उसका बेटा वापस मिल सकता है। मानवीय संवेदना और सामाजिक जिम्मेदारी के तहत यह अपील की जा रही है कि तेज़बली को ढूंढने में सभी सहयोग करें।