वाराणसी के बड़ागांव में घर में घुसकर युवक पर हमला, सिर पर गंभीर चोट, आरोपी फरार

वाराणसी के कोईरीपुर गांव में एक युवक पर घर में घुसकर जानलेवा हमला किया गया, पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है।

Fri, 31 Oct 2025 11:19:12 - By : Yash Agrawal

वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के कोईरीपुर (खुर्द) गांव में बीती रात एक युवक पर उसके ही घर में घुसकर हमला करने की घटना सामने आई है। इस घटना में युवक के सिर पर गंभीर चोट आई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना ने गांव में सनसनी फैला दी है और लोग रात के समय हुई इस वारदात से दहशत में हैं।

जानकारी के अनुसार, कोईरीपुर (खुर्द) निवासी राहुल पाण्डेय, पुत्र रमेश पाण्डेय, अपने घर में सो रहे थे। रात करीब एक बजे खरकपुर (खरावन) निवासी विकास तिवारी उर्फ विक्की, पुत्र स्वर्गीय रमेश तिवारी, उनके घर पहुंचा और दरवाजे की घंटी बजाई। राहुल ने जैसे ही दरवाजा खोला, आरोपी ने अचानक गाली-गलौज शुरू कर दी और उसके बाद लाठी-डंडे से उस पर हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले में राहुल गंभीर रूप से घायल हो गए और उनके सिर पर गहरी चोट आई।

शोर सुनकर राहुल के पिता रमेश पाण्डेय और बड़े भाई शुभम पाण्डेय मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव करने की कोशिश की। लेकिन आरोपी ने उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी और वहां से फरार हो गया। इसके बाद परिवार के सदस्यों ने किसी तरह घायल राहुल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका मेडिकल परीक्षण कराया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2) एनएस, 351(2) एनएस और 352 एनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। बड़ागांव थाना प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिलते ही एफआईआर दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी और पीड़ित के बीच पहले से कोई विवाद नहीं था, जिससे यह घटना और भी चौंकाने वाली लग रही है। फिलहाल पुलिस इस हमले के पीछे की वजह का पता लगाने में जुटी हुई है।

वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार

दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी

दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट

वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में

लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी