वाराणसी में युवक से सोने और प्राचीन सिक्के बेचने के नाम पर डेढ़ लाख की ठगी

वाराणसी में गहने और सिक्के सस्ते दामों में देने का झांसा देकर युवक से 1.52 लाख रुपये की ठगी हुई।

Wed, 10 Dec 2025 12:20:09 - By : Palak Yadav

वाराणसी में सोने और प्राचीन सिक्के बेचने के नाम पर एक युवक से डेढ़ लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। लालपुर पांडेयपुर थाने में पंचकोशी सारनाथ निवासी संदीप प्रजापति ने तहरीर देकर बताया कि उसे एक ठग ने गहने और सिक्के सस्ते दामों में देने का झांसा देकर 1 लाख 52 हजार रुपये हड़प लिए। घटना से क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर चिंता फिर बढ़ गई है।

संदीप ने बताया कि 7 दिसंबर को पाण्डेयपुर में चाय पीते समय उसकी मुलाकात एक अनजान व्यक्ति से हुई। बातचीत के दौरान उस व्यक्ति ने उसे एक कथित सोने का सिक्का दिखाया और दावा किया कि उसके पास ऐसे कई सिक्के और गहने हैं जिन्हें वह आर्थिक तंगी के कारण बेचना चाहता है। व्यक्ति ने कीमत भी कम बताई, जिससे संदीप उसकी बातों में आ गया।

9 दिसंबर को संदीप पैसे जुटाकर पहड़िया पहुंचा। उसके अनुसार आरोपी ने रुपये लेते हुए कहा कि कुछ दूरी पर उसका दूसरा साथी खड़ा है जिसके पास बाकी गहने हैं। इसी बहाने वह संदीप को साथ लेकर आगे बढ़ा, लेकिन कुछ दूर जाते ही मौका पाकर अचानक फरार हो गया। संदीप ने बताया कि यह पूरा पैसा उसने कर्ज लेकर इकट्ठा किया था और काफी तलाश के बावजूद आरोपी का सुराग नहीं मिल सका।

पीड़ित की तहरीर पर लालपुर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आसपास के CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की कोशिश की जा रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। सड़क पर मिलने वाले अनजान लोग सोना, गहना या प्राचीन वस्तुओं के नाम पर लोगों को लालच देकर धोखा देने की कोशिश करते हैं। इससे आम लोगों में डर और अविश्वास का माहौल बन रहा है।

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अनजान व्यक्ति की बातों में न आएं और इस तरह के सौदों से दूरी बनाएं। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना दें। संदीप के मामले में पुलिस उम्मीद जता रही है कि आरोपी जल्द पकड़ा जाएगा और पीड़ित को न्याय मिलेगा।

वाराणसी में मानवाधिकार दिवस पर विशाल मानव श्रृंखला, सामाजिक बुराइयों के खिलाफ आवाज

काशी सांसद रोजगार महाकुंभ का दूसरा दिन, हजारों को मिले नौकरी के अवसर

यूपी में स्वच्छ ऊर्जा का नया युग, गोरखपुर-वाराणसी रेलखंड पर हाइड्रोजन ट्रेन चलेगी

वाराणसी: प्रेम विवाह में घरेलू कलह से तंग युवक ने दी जान, पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप

वाराणसी: बच्ची अनाया की मौत पर ASG हॉस्पिटल के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश