Thu, 23 Oct 2025 13:10:09 - By : Tanishka upadhyay
वाराणसी : गुरुवार सुबह एक युवक की सिर कुचकर निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक का शव जैतपुरा के जलालीपुरा चुंगी के पीछे स्थित मैदान में खून से लथपथ पाया गया। यह जानकारी बच्चों ने खेलते समय दी और उन्होंने शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
मृतक की पहचान सरैया चौकी क्षेत्र के मुस्लिमपुरा निवासी नौशाद उम्र 26 वर्ष के रूप में हुई है। वह कूड़ा और प्लास्टिक बीन कर बेचता था और पांच भाइयों में चौथे नंबर का था। नौशाद के पिता शमीम अहमद का पहले निधन हो चुका है। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और मौके से खून, जूतों के निशान, ईंट-पत्थर और फिंगर प्रिंट इकट्ठा किए। फोरेंसिक जांच में चार फिंगर प्रिंट और खून से सनी ईंट मिली है।
पुलिस ने आसपास के रास्तों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसमें देखा गया कि नौशाद दो अन्य युवकों के साथ जा रहा था, जिनमें से एक युवक के साथ उसका झगड़ा भी दिखा। थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा ने बताया कि पुलिस इसी युवक को हत्या का मुख्य आरोपी मान रही है। स्थानीय लोगों से पूछताछ में यह भी पता चला कि कुछ दिन पहले नौशाद का कुछ युवकों के साथ विवाद हुआ था।
परिजनों ने बताया कि सुबह नौशाद को दो युवक बुलाने आए थे। पुलिस को प्राप्त सीसीटीवी फुटेज में भी यह दो युवक दिख रहे हैं और एक युवक के साथ झगड़ा साफ देखा जा सकता है। पुलिस का अनुमान है कि इसी झगड़े के बाद आरोपी ने ईंट से वार कर नौशाद की हत्या की।
आरोपी की पहचान हो चुकी है। वह जैतपुरा थाना क्षेत्र के जलालीपुरा इलाके का रहने वाला है। पुलिस की टीम उसकी तलाश में लगी हुई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।
Source : Dainik Bhaskar