वाराणसी: अवैध प्लाटिंग पर वीडीए का बड़ा एक्शन, चार बीघा भूमि पर चला बुलडोजर

वाराणसी विकास प्राधिकरण ने नगवां, दफलपुर, नकाई में बिना ले-आउट स्वीकृति के हो रही चार बीघा से अधिक अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया।

Thu, 16 Oct 2025 21:42:59 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: शहर में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ विकास प्राधिकरण (वीडीए) ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जोन-04 क्षेत्र में चार बीघा से अधिक भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई वीडीए उपाध्यक्ष के निर्देश पर की गई, जिसमें नगवां, दफलपुर और नकाई वार्ड के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में अवैध रूप से की जा रही प्लाटिंग को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया।

सूत्रों के अनुसार, गगन सिंह सहित कुछ अन्य व्यक्तियों द्वारा बिना ले-आउट स्वीकृति लिए करीब चार बीघा भूमि पर अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही थी। यह क्षेत्र जोन-04 के अधिकार क्षेत्र में आता है, जहां नियमन और स्वीकृति के बिना किसी भी प्रकार की कॉलोनी विकसित करना नगर नियोजन अधिनियम के तहत अपराध है। जब प्राधिकरण को इसकी जानकारी मिली, तो तत्काल मामले की जांच कर संबंधित व्यक्तियों को नोटिस जारी किया गया।

विकास प्राधिकरण की ओर से पहले ही उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 की धारा 27, 28(1) और 28(11) के अंतर्गत नोटिस जारी किया गया था। निर्धारित समय सीमा में अवैध प्लाटिंग को स्वयं ध्वस्त न करने पर 16 अक्टूबर को वीडीए की प्रवर्तन टीम मौके पर पहुंची और पूरी अवैध प्लाटिंग को तोड़ दिया। कार्रवाई के बाद भूमि पर “अवैध प्लाटिंग” का बोर्ड भी लगा दिया गया, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस जमीन को लेकर भ्रमित न हो या पुनः निर्माण करने का प्रयास न करे।

इस कार्रवाई में जोनल अधिकारी संजीव कुमार, अवर अभियंता आदर्श निराला, प्रवर्तन दल के सदस्य, सुपरवाइजर और पुलिस बल सक्रिय रूप से मौजूद रहे। मौके पर पहुंची टीम ने भारी मशीनों की मदद से सभी निर्माण ढहाए और जमीन को खाली कराया।

विकास प्राधिकरण ने स्पष्ट रूप से कहा है कि शहर के विकास और नियोजन में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही आमजन से अपील की गई है कि वे किसी भी प्रकार का निर्माण या प्लाटिंग कार्य शुरू करने से पूर्व प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृति अवश्य प्राप्त करें। नियमों की अनदेखी करने वालों पर आगे भी इसी प्रकार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस पूरी कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने प्राधिकरण के इस कदम की सराहना की और कहा कि ऐसी कार्रवाई से अवैध कॉलोनियों पर अंकुश लगेगा तथा शहर का व्यवस्थित विकास सुनिश्चित हो सकेगा।

रक्षा मंत्रालय में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल को CBI ने रिश्वतखोरी के आरोप में किया गिरफ्तार

वाराणसी: युवा नेता विश्वास जायसवाल ने वृंदावन में प्रेमानंद महाराज से भेंट कर लिया आशीर्वाद

वाराणसी: मतदाता सूची कार्य में लापरवाही, 20 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सेवा समाप्ति की मिली नोटिस

झारखंड में ठंड का असर तेज, घना कोहरा, रांची समेत छह जिलों में ऑरेंज अलर्ट

बटाला: घने कोहरे के कारण सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत, अज्ञात वाहन की तलाश जारी