Thu, 01 Jan 2026 22:20:41 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी: विकास प्राधिकरण (वीडीए) ने प्रशासनिक कार्यक्षमता और जनसेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को एक बार फिर साबित किया है। गुरुवार को विकास प्राधिकरण के सभागार में आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह में कार्य संस्कृति में बदलाव और पारदर्शिता की एक नई तस्वीर देखने को मिली। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पूर्ण बोरा ने दिसंबर माह में अपने कर्तव्यों का न केवल निर्वहन किया, बल्कि त्वरित गति से ऑनलाइन मानचित्र स्वीकृत कर एक नया कीर्मान स्थापित करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की पीठ थपथपाई। यह सम्मान समारोह केवल प्रशस्ति पत्र वितरण तक सीमित न रहकर, प्राधिकरण की बदलती छवि और आम जनमानस के प्रति उसकी जवाबदेही का प्रतीक बन गया।
दिसंबर माह में विभागीय कार्यों में अभूतपूर्व तेजी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए जिन कर्मठ अधिकारियों और कर्मचारियों का चयन किया गया, उन्होंने साबित किया कि समयबद्धता और अनुशासन से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। सम्मान पाने वालों में अपर नगर नियोजक एवं जोनल अधिकारी सौरभ जोशी, अवर अभियंता जयप्रकाश गुप्ता और प्रिया अग्रहरी का नाम प्रमुखता से शामिल रहा। इसके अतिरिक्त जोन-3 में अपनी कार्यकुशलता का लोहा मनवाने वाले जोनल अधिकारी सौरभ देव प्रजापति, अवर अभियंता रविन्द्र प्रकाश तथा एसोसिएट इंजीनियर सुशील कुमार को भी उपाध्यक्ष ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इन सभी ने आम जनता की फाइलों को लटकाने के बजाय, ऑनलाइन माध्यम से आए मानचित्रों को न्यूनतम समय में स्वीकृत कर आवेदकों को बड़ी राहत प्रदान की है।
समारोह को संबोधित करते हुए उपाध्यक्ष पूर्ण बोरा ने स्पष्ट किया कि प्राधिकरण का उद्देश्य केवल इमारतों का निर्माण या शहर का विस्तार नहीं है, बल्कि 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' और 'ईज ऑफ लिविंग' की अवधारणा को धरातल पर उतारना है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि शासन की मंशा बिल्कुल साफ है, आम नागरिकों को दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़ें और उन्हें पारदर्शी तरीके से समयबद्ध सेवाएं मिलें। उपाध्यक्ष ने कहा कि ऑनलाइन मानचित्र स्वीकृति प्रणाली (Online Map Approval System) के लागू होने से न केवल कार्यप्रणाली में तेजी आई है, बल्कि यह भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में एक क्रांतिकारी कदम साबित हुआ है। इस व्यवस्था ने बिचौलियों की भूमिका को समाप्त कर आम जनता का विश्वास प्राधिकरण के प्रति पुनः सुदृढ़ किया है।
कार्यक्रम के अंत में उपाध्यक्ष ने सम्मानित होने वाले कार्मिकों को बधाई देते हुए इसे एक शुरुआत बताया। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी और कर्मचारी इस डिजिटल प्रणाली को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं, उनका सम्मान करना अत्यंत आवश्यक है, ताकि विभाग के अन्य कार्मिक भी उनसे प्रेरणा ले सकें। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी सभी अधिकारी इसी निष्ठा, समर्पण और तत्परता के साथ कार्य करेंगे, जिससे वाराणसी विकास प्राधिकरण प्रदेश में जनसेवा का एक उत्कृष्ट मॉडल बनकर उभरे। इस दौरान सभागार में मौजूद अन्य कर्मचारियों ने भी तालियों की गड़गड़ाहट के साथ इस पहल का स्वागत किया और पूर्ण मनोयोग से कार्य करने का संकल्प लिया।