शारदीय नवरात्र पर विंध्यधाम में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़, जयकारों से गूंजा क्षेत्र

शारदीय नवरात्र के पांचवें दिन विंध्यधाम में मां विंध्यवासिनी के दर्शन को उमड़ा भक्तों का सैलाब, पूरा क्षेत्र जयकारों से गूंजा।

Fri, 26 Sep 2025 11:28:42 - By : Shriti Chatterjee

शारदीय नवरात्र के पांचवें दिन शुक्रवार को विंध्यधाम भक्तिभाव और आस्था से सराबोर हो उठा। मां स्कंदमाता की आराधना के अवसर पर माता विंध्यवासिनी के दरबार में श्रद्धालुओं का विशाल हुजूम उमड़ पड़ा। पहाड़ों वाली माता के जयकारों से पूरा धाम गूंजायमान रहा और गलियां देर तक भक्ति रस में डूबी रहीं।

सुबह से ही माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गईं। भोर की पहली किरण के साथ ही मंदिर में मंगला आरती का आयोजन हुआ, जिसके बाद दर्शन पूजन का क्रम निरंतर चलता रहा। भक्त हाथों में नारियल, गुड़हल की माला और भोग प्रसाद लेकर मंदिर पहुंचे। माता के चरणों में प्रसाद अर्पित करने के बाद श्रद्धालुओं ने अपने परिवार और समाज की सुख समृद्धि की कामना की।

मां विंध्यवासिनी के दरबार में दर्शन के साथ ही श्रद्धालुओं ने मां काली और अष्टभुजा देवी के भी दर्शन किए। पूरे विंध्य क्षेत्र में आस्था का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। मंदिर परिसर और आसपास के मार्गों पर भक्तों की भीड़ निरंतर बढ़ती रही। देवी दर्शन के दौरान भक्तों के चेहरे पर उत्साह और भक्ति का अद्भुत संगम झलकता रहा।

नवरात्र का यह पर्व विंध्यधाम की पहचान से जुड़ा हुआ है और हर साल लाखों भक्त यहां पहुंचकर मां के दर्शन का लाभ लेते हैं। शुक्रवार को भी यही परंपरा जीवंत होती दिखी, जब दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से माता विंध्यवासिनी के दरबार में शीश नवाया।

वाराणसी: घने कोहरे से मुंबई जाने वाली फ्लाइट रद्द, यात्री सुरक्षित उतारे गए

वाराणसी में ठंड का कहर, मंडलीय अस्पताल में बढ़े मरीज, OPD में भारी भीड़

हस्तिनापुर को श्रापित बताने पर राजनीतिक हलचल तेज, भाजपा ने बयान से पल्ला झाड़ा

कफ सीरप तस्करी मामला: शुभम जायसवाल पर 50 हजार का इनाम, 38 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क

लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल