Wed, 26 Nov 2025 12:01:45 - By : Palak Yadav
वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में विहार पंचमी के अवसर पर मंगलवार शाम एक दुखद घटना सामने आई जिसने श्रद्धालुओं को झकझोर दिया। प्राकट्योत्सव की भीड़ के बीच पंजाब के अमृतसर निवासी और लगभग साठ वर्ष उम्र के राजन अरोरा गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोप है कि मंदिर परिसर में भीड़ को संभालने के दौरान एक सेवायत ने रुपये न देने पर उनके साथ धक्का मुक्की की और इसी दौरान उन पर कई बार प्रहार कर दिए। घटना के बाद भी घायल श्रद्धालु बार बार यही आग्रह करते रहे कि उन्हें कम से कम ठाकुरजी के दर्शन करा दिए जाएं।
मंगलवार शाम लगभग सात बजे बांके बिहारी मंदिर में विहार पंचमी और ठाकुरजी के प्राकट्योत्सव के कारण भारी संख्या में भक्त इकट्ठा थे। उसी समय राजन अरोरा मंदिर के जगमोहन क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे। उन्होंने बताया कि सीढ़ियों पर चढ़ने पर रोक होने के बावजूद कुछ लोग ऊपर जाकर दर्शन कर रहे थे और उनमें उनका एक गुरुभाई भी शामिल था। इसी वजह से वे भी ऊपर चढ़ने लगे लेकिन उन्हें यह जानकारी नहीं थी कि वहां केवल रुपये देने पर ही दर्शन कराए जा रहे हैं। इसी बीच बताया गया कि एक सेवायत ने रुपये न देने को लेकर उन्हें धकियाना शुरू कर दिया। धक्का मुक्की के बीच जब वे चश्मा संभालने लगे तो अचानक किसी वस्तु से उनके सिर पर कई तेज वार कर दिए गए जिससे रक्तस्राव शुरू हो गया। घायल अरोरा के अनुसार वह समझ नहीं पाए कि वार किस वस्तु से किया गया लेकिन चोट लगने के तुरंत बाद खून बहने लगा और हालत बिगड़ गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को समझते हुए जांच शुरू कर दी। आरोपित सेवायत घटना के बाद वहां से चला गया है और उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि मंदिर परिसर के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है ताकि पूरी घटना का क्रम स्पष्ट हो सके। चौकी प्रभारी सुबोध कुमार ने कहा कि शिकायत दर्ज होने के बाद जांच तेजी से आगे बढ़ाई जा रही है और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और संवेदनशील आयोजन के बीच इस प्रकार की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।