दिसंबर में थमेंगे शहनाइयों के स्वर, 11 दिसंबर से शुभ कार्यों पर लगेगी रोक

वर्ष 2025 का शादी ब्याह का मौसम अब अंतिम दौर में है, 11 दिसंबर से शुक्र अस्त और खरमास के कारण मांगलिक कार्य रुकेंगे।

Thu, 04 Dec 2025 16:06:52 - By : Tanishka upadhyay

वर्ष 2025 का शादी ब्याह का मौसम अब अपने अंतिम दौर में पहुंच गया है। छह दिसंबर को इस साल का आखिरी बड़ा सहालग होगा और इसके बाद विवाह सहित सभी मांगलिक कार्य कुछ समय के लिए रुक जाएंगे। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, 11 दिसंबर से शुभ कार्यों पर रोक लग जाएगी क्योंकि शुक्र ग्रह अस्त हो रहे हैं और इसके तुरंत बाद खरमास भी शुरू हो जाएगा। परंपरागत मान्यताओं के अनुसार इन दोनों स्थितियों में विवाह, गृह प्रवेश और अन्य शुभ कार्य नहीं किए जाते।

आगरा के ज्योतिषाचार्य पंडित चंद्रेश कौशिक का कहना है कि शुक्र ग्रह 11 दिसंबर को शाम 6 बजकर 35 मिनट पर अस्त होना शुरू करेंगे और अगले वर्ष एक फरवरी तक अस्त ही रहेंगे। इस अवधि को विवाह के लिए अशुभ माना जाता है, इसलिए दिसंबर में शादी के लिए अब सिर्फ चार, पांच और छह तारीख ही शेष हैं। इन तीन दिनों के बाद जनवरी के पूरे महीने किसी प्रकार का विवाह योग नहीं बन पाएगा।

जनवरी में खरमास भी रहेगा, जो 16 दिसंबर की रात से शुरू होगा। उसी समय सूर्य धनु राशि में प्रवेश करेंगे। यह अवधि लगभग एक महीने चलती है और इस दौरान विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन और नामकरण जैसे शुभ कार्य नहीं किए जाते। इस समय को धार्मिक साधना, दान और अध्ययन के लिए अच्छा माना जाता है, लेकिन मांगलिक समारोहों के लिए नहीं।

फरवरी 2026 से फिर से शुभ मुहूर्त शुरू होंगे। astrologers के अनुसार फरवरी में पांच, छह, आठ, दस, बारह, चौदह, उन्नीस, बीस, इक्कीस, चौबीस, पच्चीस और छब्बीस फरवरी को विवाह के योग बनेंगे। इसके बाद मार्च में भी दो, तीन, चार, सात, आठ, नौ, ग्यारह और बारह तारीख को सहालग रहेगा।

ज्योतिषाचार्य यशोवर्धन पाठक बताते हैं कि इस साल के आखिरी विवाह मुहूर्त तेजी से नजदीक हैं, इसलिए जिन परिवारों ने अभी तक अपना कार्यक्रम तय नहीं किया है, उन्हें जल्द निर्णय लेना होगा। दिसंबर के बाद नए साल की शुरुआत में शहनाइयां थम जाएंगी और फरवरी से दोबारा गूंजेंगी।

बीएचयू छात्रा ऐशिकी सेन ने CAT में 99.18 परसेंटाइल लाकर हासिल की बड़ी सफलता

वाराणसी: कड़ाके की ठंड और कोहरे से स्कूलों पर शीत प्रहार, 26 दिसंबर को अवकाश

वाराणसी: बड़ागांव- सरेराह ताबड़तोड़ फायरिंग में 10वीं के छात्र की मौत, दहशत में ग्रामीण

बांग्लादेश: राजबाड़ी में हिंदू युवक अमृत मंडल की पीट-पीटकर हत्या, अल्पसंख्यक समुदाय में दहशत

वाराणसी: सुशासन दिवस पर रामनगर में गूंजा भारत रत्न अटल के त्याग और तपस्या का इतिहास