जौनपुर: पारिवारिक कलह से आहत महिला ने बच्चों संग खाया जहर, एक मासूम की मौत, तीन की हालत नाजुक

जौनपुर में पारिवारिक विवाद के चलते एक महिला ने तीन बच्चों संग जहर खाया जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई और तीन की हालत नाजुक है।

Mon, 18 Aug 2025 19:50:36 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

जौनपुर: शाहगंज क्षेत्र के सबरहद गांव में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। पारिवारिक कलह से परेशान एक महिला ने अपने तीन मासूम बेटों के साथ जहर खा लिया। इस दर्दनाक कदम में जहां छह वर्षीय बेटे शिवम की इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं मां सविता (30) समेत आठ वर्षीय सत्या और आठ माह के शिवांश की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। इस घटना ने पूरे गांव को गहरे सदमे में डाल दिया है।

स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर सविता पत्नी दीपचंद अपने तीनों बच्चों के साथ घर पर अकेली थी। इसी दौरान उसने घर में रखे कीटनाशक का सेवन कर लिया और अपने तीनों बच्चों को भी पिला दिया। कुछ ही देर में सभी की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। उनके तड़पने और शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और तत्काल परिवार के अन्य सदस्यों को सूचना दी। आनन-फानन में चारों को नगर स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया।

नर्सिंग होम में इलाज के दौरान शिवम (6) की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। वहीं मां सविता की स्थिति भी गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। दो अन्य बच्चे सत्या और शिवांश निजी नर्सिंग होम में भर्ती हैं और उनकी हालत भी चिंताजनक बनी हुई है।

घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि फिलहाल पीड़ित परिवार से कोई लिखित तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

इस बीच पीड़िता के मायके पक्ष ने गंभीर आरोप लगाए हैं। सविता के भाई विनय ने कहा कि उसकी बहन घरेलू कलह से लंबे समय से परेशान थी। घटना से एक दिन पहले उसकी सास से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। पति दीपचंद नौकरी के सिलसिले में बाहर रहते हैं, ऐसे में सविता अपने सास-ससुर और बच्चों के साथ घर पर रह रही थी। परिवारिक तनाव और विवाद से आहत होकर ही उसने इतना बड़ा कदम उठाया, जिसका खामियाजा अब एक मासूम की मौत के रूप में सामने आया है।

गांव में इस हृदयविदारक घटना के बाद मातम पसर गया है। ग्रामीणों का कहना है कि सविता स्वभाव से शांत और बच्चों से गहरा लगाव रखने वाली महिला थी। किसी ने सोचा भी नहीं था कि वह इस तरह का कदम उठा लेगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिवार में तनाव के कारणों को जानने का प्रयास किया जा रहा है।

वाराणसी: नशे में धुत्त स्कॉर्पियो चालक का कहर, टोटो चालक की मौत, पांच गंभीर घायल

वाराणसी: रामनगर/नो-एंट्री में घुसी ट्रक से बड़ा हादसा टला, उठे व्यवस्था पर सवाल

वाराणसी: रामनगर-छात्र ने जहरीली दवा खा कर दी जान, परिवार में शोक की लहर

गाजीपुर: सनबीम स्कूल के बाथरूम में चाकूबाजी, 10वीं के छात्र की मौत, तीन अन्य घायल

जौनपुर: पारिवारिक कलह से आहत महिला ने बच्चों संग खाया जहर, एक मासूम की मौत, तीन की हालत नाजुक