Fri, 17 Oct 2025 10:30:53 - By : Yash Agrawal
वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र में बीते 13 अक्टूबर की रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार XUV कार ने स्कूटी सवार युवती को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयावह थी कि युवती करीब चार फीट हवा में उछलकर डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में युवती को आंख, पैर और कंधे में गंभीर चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर जाकर उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।
घटना सिगरा फलमंडी मोड़ की बताई जा रही है। चंदुआ, छित्तूपुर की रहने वाली यह युवती देवी जागरण में भजन गाने के बाद रात करीब 11 बजे घर लौट रही थी। तभी ब्लैक रंग की तेज रफ्तार XUV ने सामने से टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गई। हादसे के समय युवती की स्कूटी सड़क किनारे थी और वह सावधानी से चल रही थी, लेकिन कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसे संभलने का मौका तक नहीं मिला।
हादसे का वीडियो 16 अक्टूबर को सामने आया, जिसमें पूरी घटना स्पष्ट दिखाई दे रही है। वीडियो में युवती की स्कूटी को टक्कर मारते हुए XUV चालक और उसकी गाड़ी का नंबर भी आंशिक रूप से दिख रहा है। स्थानीय लोगों ने वीडियो पुलिस को सबूत के तौर पर सौंप दिया है।
युवती को कबीरचौरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने बताया कि उसकी एक आंख में गहरी चोट लगी है, पैर और कंधे में फ्रैक्चर है और उसे पूरी तरह ठीक होने में समय लगेगा। परिजनों का कहना है कि युवती ही अब परिवार का सहारा है क्योंकि उसके पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। वह देवी जागरण और भजन कार्यक्रमों में गाकर परिवार का गुजारा करती थी। दिसंबर में उसकी शादी तय थी, लेकिन हादसे ने पूरे परिवार को तोड़ दिया है।
परिजनों ने आरोप लगाया कि हादसे के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई नहीं की। घटना की सूचना 13 अक्टूबर की रात ही दी गई थी, लेकिन एफआईआर तीन दिन बाद 16 अक्टूबर को दर्ज की गई। उन्होंने यह भी बताया कि जब वे 15 अक्टूबर को सिगरा थाने पहुंचे तो कुछ पुलिसकर्मियों ने आरोपी पक्ष से समझौते का दबाव बनाया। उनका कहना है कि इतनी गंभीर घटना में भी हल्की धाराओं में केस दर्ज किया गया है, जो न्याय के साथ खिलवाड़ है।
थाना प्रभारी सिगरा संजय कुमार ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी 13 अक्टूबर की रात प्राप्त हुई थी, लेकिन तब किसी ने लिखित तहरीर नहीं दी थी। अब तहरीर मिलने के बाद बीएनएस की धारा 281, 125(बी) और 324(4) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से वाहन और चालक की पहचान की जा रही है तथा आरोपी की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।
यह हादसा न केवल रफ्तार के कहर को दर्शाता है, बल्कि सड़क सुरक्षा व्यवस्था पर भी कई सवाल उठाता है। शहर के कई इलाकों में रात के समय तेज रफ्तार वाहनों का आतंक बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि सिगरा फलमंडी मोड़ पर ट्रैफिक पुलिस की निगरानी बढ़ाई जाए और इस तरह की घटनाओं के दोषियों को सख्त सजा दी जाए ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाएं दोबारा न हों।