उत्तर प्रदेश: आज योगी कैबिनेट में 3000 से अधिक पदों पर भर्ती समेत कई प्रस्तावों पर मुहर

मुख्यमंत्री योगी की अध्यक्षता में आज यूपी कैबिनेट बैठक होगी, जिसमें नगर निकायों में 3000 से अधिक पदों पर भर्ती समेत कई प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है।

Fri, 26 Sep 2025 11:12:19 - By : Shriti Chatterjee

उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित होगी। इस बैठक में करीब एक दर्जन से अधिक प्रस्तावों को हरी झंडी मिलने की संभावना है। इसमें सबसे अहम प्रस्ताव नगर निकायों में 3000 से अधिक पदों पर भर्ती से जुड़े मानकों को तय करने का है।

नगर विकास विभाग ने हाल ही में कैडर पुनर्गठन किया था। इसके तहत निकायों में केंद्रीकृत सेवा के पदों की संख्या 3085 से बढ़ाकर लगभग 6600 कर दी गई। हालांकि इन पदों को भरने की नीति अब तक तय नहीं हो सकी थी। आज की बैठक में इस प्रस्ताव पर विचार कर इसे पास कराने की तैयारी है, जिससे लंबे समय से लंबित भर्ती प्रक्रिया को गति मिलेगी।

बैठक में शिक्षा और सामाजिक न्याय से जुड़े प्रस्तावों पर भी चर्चा होगी। वंचित छात्रों को छात्रवृत्ति का लाभ दिलाने के लिए पोर्टल को दोबारा खोलने का प्रस्ताव एजेंडे में शामिल है। इसके साथ ही पंचायत चुनावों में पिछड़े वर्ग के आरक्षण को लेकर एक समर्पित आयोग बनाने का प्रस्ताव भी कैबिनेट के सामने रखा जाएगा।

संभल, झांसी और फतेहपुर में निजी विश्वविद्यालयों के निर्माण और संचालन से जुड़े प्रस्तावों को भी मंजूरी मिलने की उम्मीद है। इससे प्रदेश में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नए अवसर पैदा होंगे।

बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कैबिनेट की कार्यवाही के बाद मंत्रियों के एक समूह के साथ अलग बैठक भी करेंगे। माना जा रहा है कि इसमें भविष्य की विकास योजनाओं और राज्य की प्राथमिकताओं पर विचार-विमर्श होगा।

इसके अलावा यूपीडा, औद्योगिक विकास, नगर विकास और ऊर्जा विभाग से संबंधित प्रस्ताव भी आज के एजेंडे में शामिल हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि बैठक में राज्य के बुनियादी ढांचे और शहरी विकास से जुड़े कई अहम निर्णय लिए जा सकते हैं।

वाराणसी: कड़ाके की ठंड और कोहरे से स्कूलों पर शीत प्रहार, 26 दिसंबर को अवकाश

वाराणसी: बड़ागांव- सरेराह ताबड़तोड़ फायरिंग में 10वीं के छात्र की मौत, दहशत में ग्रामीण

बांग्लादेश: राजबाड़ी में हिंदू युवक अमृत मंडल की पीट-पीटकर हत्या, अल्पसंख्यक समुदाय में दहशत

वाराणसी: सुशासन दिवस पर रामनगर में गूंजा भारत रत्न अटल के त्याग और तपस्या का इतिहास

Zomato डिलीवरी बॉय की देशव्यापी हड़ताल, क्रिसमस पर सेवाएँ प्रभावित हुई