चंदौली: डीडीयू जंक्शन पर युवक से 11 किलो चांदी व नकद हुआ बरामद, आयकर विभाग कर रही पड़ताल

चंदौली में स्वतंत्रता दिवस से पहले डीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ व जीआरपी ने 11 किलो चांदी और ₹35000 के साथ एक युवक को पकड़ा, आयकर विभाग को सौंपा मामला।

Sun, 17 Aug 2025 18:51:27 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

चंदौली: स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट हैं। इसी सतर्कता का परिणाम रहा कि शनिवार की शाम पीडीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की। जांच के दौरान टीम ने एक युवक को 11 किलो से अधिक चांदी के जेवर और 35 हजार रुपये नकद के साथ पकड़ लिया। बरामद आभूषणों की अनुमानित कीमत 6.44 लाख रुपये आंकी गई है। युवक के पास से किसी भी प्रकार का दस्तावेज न मिलने पर मामला आयकर विभाग को सौंप दिया गया।

आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत और जीआरपी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा और तस्करी पर रोकथाम के लिए स्टेशन परिसर में संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान शाम करीब पांच बजे फुटओवर ब्रिज पर एक संदिग्ध युवक को काले रंग के बैग के साथ देखा गया। तलाशी लेने पर बैग में भारी मात्रा में सफेद धातु की पायलें मिलीं। उसे तत्काल आरपीएफ पोस्ट ले जाकर पूछताछ की गई।

पूछताछ में युवक ने अपना नाम दीपक कुमार निवासी जनकपुर, मानपुर, सालधा लॉज, एल्यूमिनियम फैक्ट्री, थाना मुफसिल, गया (बिहार) बताया। बैग की गहन जांच करने पर चार बड़े और दो छोटे पैकेट मिले जिनमें चांदी के आभूषण रखे थे। जब टीम ने कागजात मांगे तो दीपक कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।

इसके बाद मामले की जानकारी आयकर विभाग वाराणसी को दी गई। सूचना मिलते ही सहायक आयकर निदेशक उत्सव पांडेय, आयकर अधिकारी राजेश कुमार और मूल्यांकन कर्ता गिरधर गोपाल मौके पर पहुंचे। जांच में सभी जेवर चांदी के पाए गए, जिनका कुल वजन 11.013 किलो निकला। बाजार मूल्यांकन के अनुसार इसकी कीमत 6,44,260 रुपये आंकी गई। तलाशी में दीपक की जेब से 500 रुपये के 70 नोट यानी 35 हजार रुपये नकद भी बरामद हुए।

आरपीएफ और जीआरपी अधिकारियों का कहना है कि त्योहारों और राष्ट्रीय पर्वों के समय तस्करी व अवैध गतिविधियों की संभावना बढ़ जाती है, इसलिए रेलवे स्टेशन पर चौकसी बढ़ा दी गई है। बरामद चांदी, नकदी और आरोपी दीपक कुमार को आगे की कार्रवाई के लिए आयकर विभाग की टीम अपने साथ ले गई है। विभाग अब यह जांच करेगा कि इतनी बड़ी मात्रा में चांदी कहां से लाई गई और किसे पहुंचाई जानी थी।

यह कार्रवाई न केवल सुरक्षा जांच की सफलता को दर्शाती है बल्कि यह भी बताती है कि अवैध कारोबारियों पर लगातार नजर रखी जा रही है। फिलहाल आयकर विभाग की जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिसके बाद इस पूरे मामले की असली परतें खुलने की संभावना है।

लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल

वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी सीमा के चलते उड़ान से किया इनकार

वाराणसी: काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार-अन्नकूट उत्सव, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

कानपुर: रखरखाव कार्य के चलते कई इलाकों में बिजली आपूर्ति आज बाधित

वाराणसी और पूर्वांचल में घना कोहरा, सुबह गलन से जनजीवन प्रभावित