Fri, 12 Sep 2025 12:46:45 - By : Shriti Chatterjee
वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात उस समय हड़कंप मच गया जब बाइक से आए हमलावरों ने एक युवक पर खुलेआम गोलियां बरसा दीं। घटना रिंग रोड फेज 2 के पास बभनपुरा गांव की है। हमलावरों ने फिल्मी अंदाज में युवक को घेरकर पुरानी रंजिश की याद दिलाई और उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलियां युवक गौरव सिंह के पेट और पीठ में लगीं, जिससे वह लहूलुहान होकर मौके पर गिर पड़ा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों हमलावर उसे मृत समझकर मौके से फरार हो गए। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और तुरंत परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने घायल गौरव को गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बताया कि उसकी हालत बेहद नाजुक है और ऑपरेशन की तैयारी की जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा। देर रात डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार खुद घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने पुलिस टीमों को हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी के निर्देश दिए। वहीं एसीपी सारनाथ विजय प्रताप और चौबेपुर थानाध्यक्ष अजीत वर्मा समेत कई अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।
गौरव सिंह के परिजनों ने आरोप लगाया कि इस घटना को अंकित सिंह और उसके साथियों ने अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि गौरव और हमलावरों के बीच पुरानी दोस्ती थी लेकिन आपसी विवाद और रंजिश के चलते संबंध खराब हो गए थे। प्रारंभिक जांच में भी पुलिस ने इसी रंजिश को हमले की वजह माना है।
डीसीपी प्रमोद कुमार ने कहा कि पुलिस आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करेगी और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि हमलावरों की लोकेशन और भागने के रास्ते का पता लगाया जा सके। फिलहाल गांव में तनाव का माहौल है लेकिन पुलिस ने लोगों को आश्वस्त किया है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
परिजनों और ग्रामीणों ने गोलीकांड की निंदा की और कहा कि वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान इस तरह की घटना प्रशासन और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। घायल गौरव का ऑपरेशन जारी है और डॉक्टरों का कहना है कि हालत बेहद गंभीर है। इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है।